भोपाल : मध्य प्रदेश में सभी विश्वविद्यालय और महाविद्यालय एक गांव को गोद लेकर वहां सचालित कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन की स्थिति की जानकारी प्राप्त करेंगे. राज्य के उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से चाय पर चर्चा के दौरान यह बात कही.
राज्य के मुख्यमंत्री चौहान ने मंत्रियों के साथ चाय पर चर्चा का सिलसिला शुरू किया है. इस क्रम में मुख्यमंत्री की बुधवार को उच्च शिक्षा मंत्री यादव के साथ चाय पर चर्चा हुई. मुख्यमंत्री ने चाय पर चर्चा का सिलसिला विभागीय योजनाओं के क्रियान्वयन और प्रस्तावित योजनाओं का जमीनी हाल जानने के मकसद से शुरू किया है.
मंत्री डॉ. यादव ने मुख्यमंत्री को बताया कि सभी विश्वविद्यालय और महाविद्यालय एक ग्राम को गोद लेकर ग्राम में संचालित कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन की स्थिति की जानकारी प्राप्त करेंगे. इससे ग्राम में विकास कार्यों का बेहतर क्रियान्वयन हो सकेगा. ग्राम के विकास के लिए कुलपति, प्राचार्य और विद्यार्थियों की भूमिका महत्वपूर्ण रहेगी. शीघ्र ही यह पहल होगी.