मुंबई/अमरावती: महाराष्ट्र के अमरावती के कौल खेडा बाजार में एक अनूठा जिला परिषद हाई स्कूल है. दरअसल, इस स्कूल का निर्माण एक रेलगाड़ी की तरह किया गया है. यहां आने वाले बच्चे इसे प्लेटफॉर्म बताते हैं. नई नस्ल पढ़ाई के साथ-साथ कई अन्य हुनर भी हासिल कर रही है.
बता दें, ये आदिवासी गांव कुपोषण जैसी कई समस्याओं से ग्रसित है और यहां विकास दर भी काफी निचले स्तर पर है. बावजूद इसके जिला परिषद हाई स्कूल के शिक्षक कड़ी मेहनत से बच्चों के विकास के लिए कार्य कर रहे हैं.
गौरतलब है कि शिक्षकों के साथ ही साथ कौल खेडा बाजार की ग्राम पंचायत भी इस कार्य में शिक्षकों का साथ दे रही है. स्कूल के प्रिंसिपल देवेंद्र ठाकरे भी बच्चों की बेहतरी के लिए अपनी जी-जान लगाए हुए हैं.