दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

तेलंगाना: विधायक ने ऐसे किया नहर निर्माण पर ग्रामीणों की अपत्ति का विरोध - MLA unique protest

तेलंगाना के जनगामा में विधायक ने नहर निर्माण को लेकर लोगों द्वारा उठाई जा रही आपत्ति के विरोध में अनोखा प्रदर्शन किया. पढ़ें किस तरह विधायक ने जताया असंतोष...

विधायक का अनोखा विरोध
विधायक का अनोखा विरोध

By

Published : Dec 13, 2020, 7:20 PM IST

Updated : Dec 13, 2020, 8:42 PM IST

हैदराबाद : जनगामा मंडल यशवंतपुर गांव में बांध की जांच करने गए विधायक मुथिरेड्डी यादगिरी रेड्डी ने नहर निर्माण पर लागे स्टे पर असंतोष व्यक्त किया. उन्होंने स्टे के विरोध में जमीन पर लेट कर विरोध किया.

विधायक का अनोखा विरोध प्रदर्शन

दरअसल पूर्व ग्राम सरपंच बोटला सुशीला सहित कई ग्रामीणों ने जनगामा से सीवेज को शुद्ध करने के लिए यशवंतपुर तक बनाए जा रहे नहर निर्माण को लेकर हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था. अदालत ने उनके अनुरोध पर सुनवाई करते हुए नहर के निर्माण पर स्टे लगाने का आदेश जारी कर दिया.

पढ़ें-हरियाणा : अनिल विज को रोहतक पीजीआई किया गया शिफ्ट

इसको लेकर विधायक यादगिरि रेड्डी ने ग्रामीणों से नहर के निर्माण में बाधा न डालने की अपील की. उन्होंने गांव वालों से कहा कि इस नहर के निर्माण से गांव में शुद्ध पानी आ रहा है न की गंदा पानी.

ग्रामीणों ने शिकायत की थी कि गांव के लोग गंदा पानी पीने के लिए मजबूर हैं. उन्होंने नहर का विस्तार करने के लिए कदम उठाए जाने की मांग की.

Last Updated : Dec 13, 2020, 8:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details