दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

महाराष्ट्र में 20-50 फीट लंबी कीड़ों की विचित्र लड़ी, फसलों को लेकर आशंकित हुए लोग - Aurangabad

महाराष्ट्र के औरंगाबाद के गंगापुर तहसील के वजनापुर गांव में एक विचित्र वाकया देखने को मिला है. वजनापुर गांव में एक कीड़ों की विचित्र लड़ी दिखाई दी है. इसे लेकर स्थानीय लोगों में भय व्याप्त हो गया है.

महाराष्ट्र के औरंगाबाद में दिखा कीड़ो की विचित्र लड़ी,

By

Published : Jul 25, 2019, 1:55 PM IST

परभणी: महाराष्ट्र के औरंगाबाद के गंगापुर तहसील के वजनापुर गांव में एक विचित्र वाकया देखने को मिला है. वजनापुर गांव में एक कीड़ों की विचित्र लड़ी दिखाई दी.

आपको बता दें कि यह विचित्र कीड़ा 20 से 50 फीट लंबी है. जिसे देखकर लोग डरे हुए है. लोगों में इस बात का डर है कि कुछ कीड़े घर में घुस सकते हैं, और फसल भी बर्बाद कर सकते हैं. साथ ही इससे स्वास्थ्य पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है.

महाराष्ट्र के औरंगाबाद में दिखा कीड़ो की विचित्र लड़ी

पढ़ें:आसमान से गिरी अनोखी चीज, पानी फेंको तो उगल रही आग

गंगापुर तहसील के लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि इसके जल्द उपाय किए जाएं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details