गुरुग्राम:अपने देश में भात भरना पुरानी परंपरा और संस्कृति का एक हिस्सा है, जिसको आज भी हिंदू धर्म में बड़ी जिम्मेदारी के साथ निभाया जाता है, लेकिन देश में पहली बार अनोखी भात परंपरा देखने को मिली.
ये भात गुरुग्राम के उल्लवास गांव में देखने को मिली. जहां प्रीतम चेयरमैन सहित उनके 5 भाइयों ने जुमरदपुर निवासी अपनी बहन बीरबती की बेटी की शादी में दिया. इस भात में उन्होंने अपनी बहन के यहां कोरोना को देखते हुए 5100 मास्क और बड़ी मात्रा में सैनिटाइजर वितरित किए.
की गई संदेश देने की कोशिश
ये सैनिटाइजर और 5100 मास्क शादी में आने वाले प्रत्योक लोगों को बांटे गए और इस बात के जरिए ये संदेश देने की कोशिश की गई कि कोरोना बीमारी से लड़ना है तो मास्क जरूरी है. साथ ही इस अनोखे भात में पहुंचे सभी सामाजिक लोगों ने इस अनोखे भात की जमकर सराहना की. सभी लोगों ने कहा कि इस तरह के भात भरने की जरूरत आज के समय में बहुत ज्यादा है ताकि लोगों को कोरोना वायरस के प्रति जागरूक करने के साथ-साथ सैनिटाइजर और मास्क के इस्तेमाल पर ज्यादा जोर दिया जा सके.
पढ़ें:हरियाणा के कृषि मंत्री बोले- सद्बुद्धि से काम लें किसान, ये दिल्ली है, लाहौर-कराची नहीं
माना जा रहा अनोखा और सबसे बड़ा भात
वहीं, दूसरी तरफ इस भात को अनोखा और सबसे बड़ा भात भी माना जा रहा है, क्योंकि दिल्ली-एनसीआर में अब तक का ये सबसे बड़ा भात इसलिए भी माना जा रहा है क्योंकि इसमें पांच भाइयों ने मिलकर अपनी बहन के यहां 51 लाख रुपये कैश भी भात में दिए. जिसकी हर जगह जमकर चर्चा और सराहना हो रही है.