न्यूयॉर्क: विदेश राज्य मंत्री वी. मुरलीधरन ने रविवार को कहा कि, भारत के स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर देश को कोविड-19 योद्धाओं और अग्रिम पंक्ति के कर्मियों के प्रति आभार जताना चाहिए. जो कोरोना वायरस महामारी को फैलने से रोकने के लिए लगातार काम कर रहे हैं.
विदेश राज्य मंत्री और संसदीय कार्य मंत्री मुरलीधरन अमेरिका में जयपुर फुट की ओर से भारत के स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम 'वर्चुअल कवि सम्मेलन' में मुख्य अतिथि थे.
उन्होंने कहा कि, 'कोविड-19 के कारण हर वर्ष की तरह इस वर्ष स्वतंत्रता दिवस का जश्न सार्वजनिक रूप से रंगों और उत्साह के बीच मनाना दुर्भाग्य से संभव नहीं है. हालांकि महामारी के बावजूद हमारा उत्साह कम नहीं है और ये देखकर प्रसन्नता हुई कि भारतीय मिशन, सामुदायिक संगठनों और समुदाय के लोगों ने इस दिवस का ऑनलाइन जश्न मनाने के लिए व्यापक बंदोबस्त किए हैं.'