दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

स्मृति ईरानी कोरोना पॉजिटिव, पहले भी कई मंत्री हुए हैं संक्रमित

महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी कोरोना संक्रमित पाई गईं हैं. अगर बात करें कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की तो कई मंत्री और दिग्गज इसकी चपेट में आ चुके हैं. पढ़ें विस्तार से...

स्मृति ईरानी कोरोना पॉजिटिव
स्मृति ईरानी कोरोना पॉजिटिव

By

Published : Oct 28, 2020, 8:18 PM IST

नई दिल्ली :महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी बुधवार को कोरोना पॉजिटिव पाई गईं हैं. उन्होंने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी और अपने संपर्क में आए लोगों से जल्द से जल्द कोरोना टेस्ट करवाने का आग्रह किया है. स्मृति ईरानी से पहले अन्य केंद्रीय मंत्री और मुख्यमंत्री भी कोरोना की चपेट में आ चुके हैं.

ईरानी ने ट्विटर पर लिखा कि यह घोषणा करते समय शब्दों की खोज करना मेरे लिए दुर्लभ है, इसलिए यहां मैं इसे सरल रखते हुए कहती हूं कि मेरा कोविड-19 टेस्ट पॉजिटिव आया है, जो लोग मेरे संपर्क में आए थे मैं उनसे निवदेन करना चाहूंगी कि वो जल्द से जल्द अपनी जांच करा लें.

स्मृति इरानी का ट्वीट.

इससे पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और आयुष मंत्री श्रीपद वाई.नाइक, उत्तर प्रदेश के जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह, भारतीय संगीत जगत के मश‍हूर गायक एसपी बालासुब्रमण्यम, बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्चन तक कोरोना संक्रमित पाए गए थे. मुख्यमंत्रियों की बात करें तो मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी. एस. येदियुरप्पा भी कोरोना की चपेट में आ चुके हैं.

कोरोना संक्रमण के बाद कई दिग्गजों का निधन भी हुआ है. इनमें पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी भी कोरोना संक्रमित हुए थे, बाद में उनका निधन हो गया. क्रिकेटर चेतन चौहान, मशहूर शायर राहत इंदौरी, यूपी सरकार की मंत्री कमल रानी वरुण, जनता दल यूनाइटेड के प्रदेश महासचिव रविन्द्र तांती, यूपी के गाजियाबाद के पूर्व सांसद सुरेंद्र गोयल, मश‍हूर गायक एसपी बालासुब्रमण्यम की कोरोना संक्रमण के चलते मौत हो गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details