पणजी :सड़क हादसे में घायल केंद्रीय मंत्री श्रीपद नाइक की स्वास्थ्य में सुधार आया है. उन्हें वार्ड में स्थानांतरित किया गया है. बता दें नाइक को 10 दिनों के बाद गोवा मेडिकल कॉलेज से डिस्चार्ज हो जाएंगे. बता दें 11 जनवरी को कर्नाटक के येल्लापुर से गोकर्ण जाते समय एक सड़क दुर्घटना में वो घायल हो गए थे.
इस दुर्घटना में उनकी पत्नी और निजी सहायक की मौत हो गई थी.
पढ़ें: सड़क हादसे में केंद्रीय मंत्री श्रीपद नाइक गंभीर रूप से घायल, पत्नी की मौत
कुछ दिन पहले केंद्रीय आयुष मंत्री श्रीपद येसो नाइक सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हुए थे. हादसा उत्तर कन्नड़ जिले के अंकोला में हुआ था. हादसे में उनकी पत्नी विजया और निजी सहायक (पीए) की मृत्यु हो गई थी.
मंत्री नाइक को गोवा के लिए रेफर किया गया था. घटना की जानकारी मिलने पर पीएम मोदी ने गोवा के सीएम प्रमोद सावंत ने बात की थी.