बलरामपुर : छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले के क्वॉरंटाइन सेंटर में एक युवक से मारपीट का मामला सामने आया. इसके बाद सरगुजा सांसद और केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह पीड़ित युवक से मिलने पहुंचीं. इस दौरान उन्होंने तहसीलदार और जनपद सीईओ को जमकर फटकार लगाई. उन्होंने कहा, 'मैं बंद और अंधेरे कमरे में ले जाकर बेल्ट से पीटना भी जानती हूं.'
रेणुका सिंह ने इसके साथ ही कलेक्टर और पुलिस अधिक्षक से मिलकर मामले की निष्पक्ष जांच कराने की भी बात कही है.
मंत्री ने फटकार लगाने के दौरान कहा कि यह दादागीरी नहीं चलेगी. उन्होंने जनपद सीईओ और तहसीलदार पर मारपीट के आरोप लगाए थे.
पीड़ित युवक दिलीप गुप्ता को जिला मुख्यालय के क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया था. युवक ने क्वारंटाइ सेंटर की व्यवस्था को लेकर सवाल उठाए थे. साथ ही जिला प्रशासन की लापरवाही को वीडियो के जरिए सोशल मीडिया में शेयर किया था.