औरंगाबाद : केंद्रीय मंत्री रावसाहब दानवे ने भारतीय जनता पार्टी के सीनियर लीडर एकनाथ खडसे के पार्टी छोड़ने के फैसले को 'दुर्भाग्यपूर्ण' बताते हुए बुधवार को कहा कि उनके मुद्दों को समय के साथ हल किया जा सकता था. वहीं, राकांपा की महाराष्ट्र इकाई के प्रमुख और राज्य मंत्री जयंत पाटिल ने बुधवार को कहा कि खडसे शुक्रवार को पार्टी में शामिल होंगे.
भ्रष्टाचार के चलते 2016 में देना पड़ा था इस्तीफा
खडसे को भ्रष्टाचार के आरोपों के चलते 2016 में देवेंद्र फडणवीस की सरकार में मंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा था. वह उसके बाद से पार्टी से नाराज चल रहे थे. दानवे ने एक टीवी चैनल से कहा कि बाजार समिति के अध्यक्ष से लेकर राज्य में मंत्री पद तक खडसे का भाजपा में लंबा करियर था. भाजपा के सीनियर लीडर ने कहा कि कुछ वजहों से वह राजनीति की मुख्यधारा से दूर थे, लेकिन इसका यह मतलब नहीं है कि खडसे को भाजपा छोड़ देना चाहिए था. यह दुर्भाग्यपूर्ण है.