दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

खडसे के इस्तीफे पर बोले केंद्रीय मंत्री- जहां जा रहे, उसने की थी आलोचना - खडसे के बीजेपी छोड़ने

केंद्रीय मंत्री रावसाहब दानवे ने एकनाथ खडसे के पार्टी छोड़ने पर बयान दिया है. उन्होंने कहा कि 2016 में सरकार से इस्तीफा देने के बाद से खडसे पार्टी से नाराज चल रहे थे. वह राजनीति की मुख्यधारा से भी दूर हो गए थे.

rao sahab danve comments on eknath khadse
केंद्रीय मंत्री रावसाहब दानवे ने दिया बयान

By

Published : Oct 21, 2020, 6:11 PM IST

औरंगाबाद : केंद्रीय मंत्री रावसाहब दानवे ने भारतीय जनता पार्टी के सीनियर लीडर एकनाथ खडसे के पार्टी छोड़ने के फैसले को 'दुर्भाग्यपूर्ण' बताते हुए बुधवार को कहा कि उनके मुद्दों को समय के साथ हल किया जा सकता था. वहीं, राकांपा की महाराष्ट्र इकाई के प्रमुख और राज्य मंत्री जयंत पाटिल ने बुधवार को कहा कि खडसे शुक्रवार को पार्टी में शामिल होंगे.

भ्रष्टाचार के चलते 2016 में देना पड़ा था इस्तीफा

खडसे को भ्रष्टाचार के आरोपों के चलते 2016 में देवेंद्र फडणवीस की सरकार में मंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा था. वह उसके बाद से पार्टी से नाराज चल रहे थे. दानवे ने एक टीवी चैनल से कहा कि बाजार समिति के अध्यक्ष से लेकर राज्य में मंत्री पद तक खडसे का भाजपा में लंबा करियर था. भाजपा के सीनियर लीडर ने कहा कि कुछ वजहों से वह राजनीति की मुख्यधारा से दूर थे, लेकिन इसका यह मतलब नहीं है कि खडसे को भाजपा छोड़ देना चाहिए था. यह दुर्भाग्यपूर्ण है.

पढ़ें:महाराष्ट्र : एकनाथ खडसे का भाजपा से इस्तीफा, पहनेंगे एनसीपी की 'घड़ी'

मुद्दों को सुलझाने में समय लगता

केंद्रीय मंत्री रावसाहब दानवे ने आगे कहा कि खडसे के मुद्दों को सुलझा लिया जाता, लेकिन इसके लिए समय की जरूरत थी. कुछ कानूनी बातें थीं और उनके साफ होने के बाद पार्टी उनके साथ न्याय करती. उन्होंने कहा कि खडसे अब जिस पार्टी (राकांपा) में जा रहे हैं, उसने उनकी पहले काफी आलोचना की थी. दानवे ने कहा कि खडसे अब सब कुछ भूल गए हैं और उसी पार्टी में जा रहे हैं, जिसने उनकी आलोचना की थी. उन्होंने कहा कि खडसे ने राज्य में भाजपा के प्रसार में योगदान दिया और यह खडसे के लिए चुनौतीपूर्ण समय था और पार्टी ने उन्हें समझाने की पूरी कोशिश की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details