नई दिल्ली : जलियांवाला बाग घटना के सौ साल पूरे होने पर गुरुवार को केंद्रीय पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने वहां की मिट्टी से भरा कलश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सौंपा. इस कलश को दिल्ली के नेशनल म्यूजियम में लोगों के दर्शनार्थ रखा जाएगा.
प्रहलाद सिंह पटेल ने इस अवसर पर मीडिया से बातचीत में कहा कि जलियांवाला बाग की घटना कोई साधारण घटना नहीं थी और उन्हें खेद है कि वहां की मिट्टी को दिल्ली तक पहुंचने में सौ साल लग गये. लेकिन अब जो लोग वहां तक नहीं जा सकते, वे इस कलश के दर्शन कर सकेंगे.
पटेल ने जलियांवाला बाग कांड को देश की आजादी की लड़ाई में सबसे बड़ी घटना करार देते हुए कहा कि लोग इस कलश का स्पर्श कर गर्व महसूस करेंगे.
केंद्रीय मंत्री ने यह भी जिक्र किया कि अब जलियांवाला बाग कमिटी किसी भी राजनीतिक हस्तक्षेप से मुक्त हो गई है. इसे जरूरी करार देते हुए पटेल ने कहा, 'वह कार्यक्रम कोई राजनीतिक पार्टी का नहीं था, इसलिए हमें भी इसमें राजनीतिक हस्तक्षेप नहीं करना चाहिए.'