दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

लॉकडाउन में डिजिटल शिक्षा का सकारात्मक परिणाम : केंद्रीय मंत्री

केंद्रीय कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्री महेन्द्र नाथ पांडे कहा कि केंद्र सरकार लगातार डिजिटल शिक्षा को बढ़ावा दे रही है. उन्होंने कहा कि लॉकडाउन में डिजिटल शिक्षा के सकारात्मक परिणाम देखने को मिले हैं.

11
केंद्रीय मंत्री महेन्द्र नाथ पांडे

By

Published : Jun 13, 2020, 10:38 PM IST

नई दिल्ली : केंद्रीय कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्री महेन्द्र नाथ पांडे ने कहा कि केंद्र सरकार लगातार डिजिटल इंडिया कार्यक्रम को बढ़ावा दे रही है ताकि कौशल विकास के साथ रोजगार को बढ़ावा मिल सके. कोरोना वायरस महामारी के कारण लागू लॉकडाउन में डिजिटल शिक्षा का सकारात्मक परिणाम देखने को मिला है.

उन्होंने कहा कि डिजिविद्यापीठ के माध्यम से देश में डिजिटल शिक्षा को बढ़ावा देने की एक नई मुहिम शुरू की गई है.

आनलाइन प्लेटफार्म डिजिविद्यापीठ शुरू होने के अवसर पर पांडे ने अपने बयान में कहा कि कोविड-19 के कारण उत्पन्न स्थिति के कारण पठन पाठन के तौर तरीकों में काफी बदलाव आया है और डिजिटल शिक्षा एक प्रमुख स्तम्भ बनकर उभरा है. कोरोना वायरस के महामारी कारण लागू लॉकडाउन में इसका सकारात्मक परिणाम देखने को मिला है.

पढ़ें-कोरोना संकट : पीएम मोदी ने की समीक्षा बैठक, दिल्ली पर विशेष ध्यान देने का निर्देश

डिजिविद्यापीठ एक ऐसा उपक्रम है जो युवाओं को अपनी क्षमता विकास के लिए आनलाइन प्लेटफार्म उपलब्ध कराता है. इसके जरिये तीन तरह के पाठ्यक्रम आरंभ किए गए हैं.एक डिजिटल मार्केटिंग, दूसरा पर्सनल फाइनेंस मैनेजमेंट तथा तीसरा साफ्ट स्किल जिसमें पर्सनालिटी डवलपमेंट शामिल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details