दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पोलियो के बाद अब टीबी और कालाजार को परास्त करना है : हर्षवर्धन - harsh vardhan appeals to make disease free india

31 अक्टूबर को पल्स पोलियो अभियान के 25 साल पूरे होने वाले हैं. इसके मद्देनजर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने संपूर्ण भारत को रोग मुक्त बनाने का संपल्प लिया है. पढ़ें पूरी खबर...

केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. हर्षवर्धन

By

Published : Oct 22, 2019, 9:44 PM IST

नई दिल्ली : भारत को रोग मुक्त बनाने के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने आह्वान किया है. साथ ही उन्होंने संपूर्ण भारत के प्रत्येक बच्चे को उन बीमारियों से बचाने का भी संकल्प लिया, जिन्हें टिकाकरण के माध्यम से रोका जा सकता है.

केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि देश से पोलियो को जड़ से खत्म करने के बाद सरकार अब टीबी और कालाजार को खत्म करने के लिए कमर कस चुकी है. साथ ही पोलियो फिर से सिर न उठा पाए इसके लिये इंद्रधनुष अभियान का दूसरा चरण (आईएमआई 2) 31 अक्टूबर को शुरु किया जाएगा.

पोलियो उन्मूलन अभियान के 25 साल के अनुभव को उपलब्धि बताते हुए डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि इस अभियान की तर्ज पर अब 'टीबी हारेगा, देश जीतेगा' मुहिम चलाई जा रही है. उन्होंने कहा, 'अब कालाजार को भी पूरी तरह से खत्म किया जाएगा.'

डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि 31 अक्टूबर को पल्स पोलियो अभियान के 25 साल पूरे होने पर एक बार इस अभियान को दो साल तक की उम्र के हर बच्चे तक पहुंचाने की पुन: शपथ लेते हुए देशव्यापी स्तर पर आईएमआई 2 अभियान शुरु किया जाएगा.

मीडिया से बातचीत करते केंद्रीय मंत्री डॉ हर्षवर्धन

डॉ. हर्षवर्धन ने बताया कि पोलियो को खत्म करने के लिये 1994 में इंद्रधनुष अभियान का पहला चरण शुरू हुआ था. इससे पहले विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्लूएचओ) ने भी 1988 में दुनिया से पोलियो को समाप्त करने का अभियान शुरू किया था.

उन्होंने बताया कि दूसरे चरण में देश के 271 जिलों और उत्तर प्रदेश एवं बिहार के 652 विकास खंड (ब्लॉक) पर विशेष ध्यान दिया जाएगा. ये इलाके पहले चरण में या तो अछूते रह गए थे या पूरी तरह से इन्हें अभियान के दायरे में नहीं लिया जा सका था. फिलहाल देश का 87 प्रतिशत इलाका शत प्रतिशत पोलियो मुक्त क्षेत्र में शुमार हो चुका है.

ये भी पढ़ें :'हुनर हाट' से मोदी सरकार देगी लाखों लोगों को रोजगार : मुख्तार अब्बास नकवी

उन्होंने बताया कि पहला चरण शुरु करने के समय दुनिया के 60 फीसद पोलियो पीड़ित बच्चे भारत में थे. ऐसे में पोलियो उन्मूलन को असंभव मान लिया गया था.

उन्होंने कहा, 'इस अभियान को लेकर जो लोग उस समय निरााशा भरी बातें करते थे, मैं उनसे एक ही बात कहता था कि जब हम हर व्यक्ति तक मत पत्र पहुंचा सकते हैं, तो हर बच्चे तक पोलियो की दवा क्यों नहीं पहुंचा सकते हैं. इसके बाद हमने सभी सहयोगियों की मदद से इसे खत्म कर दिखाया.'

डॉ. हर्षवर्धन ने बताया कि भारत में 13 जनवरी 2011 को पोलियो का आखिरी मामला पश्चिम बंगाल के हावड़ा में सामने आया था. इसके बाद लगातार तीन सालों तक पोलियो का एक भी मामला सामने नहीं आने पर साल 2014 में डब्लूएचओ ने भारत को पोलियो मुक्त घोषित किया.

उन्होंने बताया कि देश में सफल पल्स पोलियो अभियान के 25 साल पूरे होने पर 31 अक्तूबर को दिल्ली में भव्य आयोजन किया जाएगा. इसके मद्देनजर उन्होंने समारोह में उन सभी लोगों से अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने का आह्वान किया, जिन्होंने 1994 में इस अभियान को दिल्ली में सफल बनाने में योगदान दिया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details