दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

PAK के इशारे पर भारत को तोड़ना चाहते हैं राहुल-ममता-ओवैसी : गिरिराज सिंह - एनपीआर का एनआरसी से कोई संबंध नहीं

हाल ही में नागरिकता कानून को लेकर कांग्रेस समेत तमाम विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी पर हमलावर रहे है. इस सभी मुद्दों को लेकर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने जवाब दिया. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी, ओवैसी, ममता बनर्जी जैसे लोग पाकिस्तान के इशारे पर भारत को तोड़ना चाहते हैं और भारत में आग लगाना चाहते हैं.

etv bharat
गिरिराज सिंह (फाइल फोटो)

By

Published : Dec 26, 2019, 7:11 PM IST

नई दिल्ली : केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) विरोध प्रदर्शन को लेकर विपक्षी नेताओं की भूमिका पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस, ममता बनर्जी, राहुल गांधी, असदुद्दीन ओवैसी जैसे लोग ही अनुच्छेद 370 और 35ए, राम मंदिर का विरोध कर रहे थे, अब यही लोग CAA-NPR का विरोध कर रहे हैं.

इस सभी मुद्दों को लेकर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा, 'यह पाकिस्तान परस्त लोग हैं, जो काम यूपीए के शासनकाल में होना चाहिए था, वह नहीं हो पाया क्योंकि सोनिया गांधी, राहुल गांधी को अपने वोट बैंक की चिंता थी, लेकिन मोदी सरकार ने देशहित में कई अहम फैसले लिए हैं.'

उन्होंने कहा कि राहुल गांधी, ओवैसी, ममता बनर्जी जैसे लोग पाकिस्तान के इशारे पर भारत को तोड़ना चाहते हैं और भारत में आग लगाना चाहते हैं. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि एनपीआर का एनआरसी से कोई संबंध नहीं है, लेकिन विपक्ष यह मानने को तैयार नहीं है. कांग्रेस और ओवैसी लगातार कह रहे हैं कि एनपीआर एनसीआर की ओर के उठाया गया पहला कदम है. इस पर गिरिराज सिंह ने कहा कि और ऐसा है कांग्रेस जैसे पार्टी के लोग नासमझ है इनको समझाना बहुत मुश्किल है.

गिरिराज सिंह से बातचीत

राहुल गांधी के आरोप का जवाब
वहीं राहुल गांधी ने डिटेंशन सेंटर को लेकर प्रधानमंत्री पर हमला बोला और कहा है कि आरएसएस का प्रधानमंत्री भारत माता से झूठ बोलता है. बता दें पीएम मोदी ने कहा था कि डिटेंशन सेंटर के नाम पर लोगों को डराया जा रहा है. उन्होंने दावा किया था कि देश में कहीं भी डिटेंशन सेंटर नहीं है.

इस पर गिरिराज सिंह ने राहुल गांधी पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा है कि राहुल गांधी की दादी जी इधर गांधी अब जिंदा नहीं है, लेकिन राहुल गांधी को इतिहास की जानकारी होनी चाहिए और उनको थोड़ा ज्ञान भी अर्जित करना चाहिए, राहुल गांधी के मूल में दोहरी नागरिकता है, उनकी माता सोनिया गांधी की दोहरी नागरिकता थी.

CAA के बारे में जानकारी देने के लिए BJP ने किया कार्यक्रम का आयोजन

गिरिराज सिंह ने कहा कि भारत में वर्षों तक रहने के बाद भी मुगल-अंग्रेज, हिंदू-मुसलमान को नहीं लड़वा पाए, लेकिन अब पाकिस्तान के इशारे पर राहुल गांधी, ममता बनर्जी और ओवैसी जैसे लोग भारत को तोड़ना चाहते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details