नई दिल्ली : केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) विरोध प्रदर्शन को लेकर विपक्षी नेताओं की भूमिका पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस, ममता बनर्जी, राहुल गांधी, असदुद्दीन ओवैसी जैसे लोग ही अनुच्छेद 370 और 35ए, राम मंदिर का विरोध कर रहे थे, अब यही लोग CAA-NPR का विरोध कर रहे हैं.
इस सभी मुद्दों को लेकर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा, 'यह पाकिस्तान परस्त लोग हैं, जो काम यूपीए के शासनकाल में होना चाहिए था, वह नहीं हो पाया क्योंकि सोनिया गांधी, राहुल गांधी को अपने वोट बैंक की चिंता थी, लेकिन मोदी सरकार ने देशहित में कई अहम फैसले लिए हैं.'
उन्होंने कहा कि राहुल गांधी, ओवैसी, ममता बनर्जी जैसे लोग पाकिस्तान के इशारे पर भारत को तोड़ना चाहते हैं और भारत में आग लगाना चाहते हैं. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि एनपीआर का एनआरसी से कोई संबंध नहीं है, लेकिन विपक्ष यह मानने को तैयार नहीं है. कांग्रेस और ओवैसी लगातार कह रहे हैं कि एनपीआर एनसीआर की ओर के उठाया गया पहला कदम है. इस पर गिरिराज सिंह ने कहा कि और ऐसा है कांग्रेस जैसे पार्टी के लोग नासमझ है इनको समझाना बहुत मुश्किल है.