दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

सुषमा स्वराज के निधन से अपूरणीय क्षति, नहीं हो सकती भरपाई : गिरिराज सिंह

सुषमा स्वराज के निधन पर राजनीतिक गलियारे में शोक का माहौल है. उनके निधन पर शोक संदेश व्यक्त किए जा रहे हैं. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने उनके निधन पर दुख व्यक्त किया है. जानें उन्होंने क्या कुछ कहा....

बीजेपी सांसद गिरिराज सिंह

By

Published : Aug 7, 2019, 5:14 PM IST

Updated : Aug 7, 2019, 5:56 PM IST

नई दिल्ली: सुषमा स्वराज की मौत से पूरा देश शोक में है. भारत की पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने दिल्ली के एम्स अस्पताल में आखिरी सांस ली. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने उनके निधन पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि मैं काफी वर्षों से सुषमा स्वराज को जानता था, उनके निधन से जो छति पहुंची है उसकी भरपाई नहीं हो पाएगी.

गिरिराज ने कहा कि सुषमा जी एक बहुत अच्छी इंसान थी, बतौर विदेश मंत्री उन्होंने बहुत ही अच्छा काम किया है. उन्होंने कहा कि वह एक बहुत ही संवेदनशील और प्रखर वक्ता थी.

गिरिराज सिंह ने कहा कि सुषमा स्वराज जनता की काफी मदद करती थी, उन्होंने कहा कि बिहार में चुनाव प्रचार से लेकर आज तक उनसे मेरा बेहतर संबंध रहा है.

ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह

पढ़ें:'अटल बिहारी वाजपेयी के कहने पर सुषमा स्वराज बनीं थी दिल्ली की सीएम'

सुषमा स्वराज के निधन पर राजनीति गलियारों में शोक का माहौल है. दलगत राजनीति से ऊपर उठकर अधिकांश लोगों ने सुषमा के निधन पर शोक व्यक्त किया है.

Last Updated : Aug 7, 2019, 5:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details