नई दिल्ली: सुषमा स्वराज की मौत से पूरा देश शोक में है. भारत की पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने दिल्ली के एम्स अस्पताल में आखिरी सांस ली. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने उनके निधन पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि मैं काफी वर्षों से सुषमा स्वराज को जानता था, उनके निधन से जो छति पहुंची है उसकी भरपाई नहीं हो पाएगी.
गिरिराज ने कहा कि सुषमा जी एक बहुत अच्छी इंसान थी, बतौर विदेश मंत्री उन्होंने बहुत ही अच्छा काम किया है. उन्होंने कहा कि वह एक बहुत ही संवेदनशील और प्रखर वक्ता थी.