नई दिल्ली : केंद्रीय पशुपालन मत्स्य पालन और डेयरी मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना को सरकार 20 हजार करोड़ रुपये से शुरू करेगी. इस योजना से करीब 55 लाख लोगों को रोजगार मिलेगा.
इस कार्यक्रम से पांच वर्षों में अतिरिक्त 70 लाख टन मछली का उत्पादन हो सकेगा. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में तो मत्स्य क्षेत्र में 50 हजार करोड़ रुपये का निवेश करेंगे.
गिरिराज ने कहा कि राजस्थान, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब के नमकीन पानी में निर्यात करने वाली मछली के पालन को बढ़ावा दिया जाएगा.
इन क्षेत्रों में 2.25 लाख हेक्टेयर में खारा पानी है, जहां तेलपिया, सिबास जैसी मछलियों के पालन को बढ़ावा दिया जाएगा. बता दें, अब उत्तर भारत को मत्स्य निर्यात का हब बनाएंगे.
ईटीवी भारत से बात करते गिरिराज सिंह उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के तहत मछली उत्पादन में वृद्धि और उत्पादकता, गुणवत्ता, स्थिरता, प्रौद्योगिकी जलसेक, पोस्ट हार्वेस्ट के बुनियादी ढांचे, मानकों और मछली पालन, कैच टू कंज्यूमर सेक्टर, मछुआरों की कल्याण, मत्स्य निर्यात प्रतिस्पर्धा में वृद्धि की स्थापना हेतु मजबूती प्रदान की जाएगी.
बता दें कि मत्स्य क्षेत्र ने साल 2014-15 से 2018-19 के दौरान 10.88 प्रतिशत की औसत वार्षिक वृद्धि दर्ज की, मछली उत्पादन में 7.53 प्रतिशत औसत वार्षिक वृद्धि और निर्यात आय में 9.71 प्रतिशत औसत वार्षिक वृद्धि दर्ज की.