नई दिल्ली : राजस्थान में विधायकों के खरीद फरोख्त का जो ऑडियो वायरल हुआ है, उसपर केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि कथित ऑडियो में मेरी आवाज नहीं है. इसके लिए जो भी जांच करवाया जाएगा, वो उसके लिए तैयार हैं. एसओजी की टीम केंद्रीय मंत्री शेखावत से पूछताछ के लिए दिल्ली रवाना हो गई है.
शेखावत ने कहा कि जो ऑडियो वायरल है, उसमें मेरी आवाज नहीं है. मैं किसी भी जांच का सामना करने के लिए तैयार हूं. शेखावत ने बताया कि कांग्रेस द्वारा जारी ऑडियो में मेरी आवाज नहीं है, मेरे बोलने में मारवाड़ टच रहता है.
एसओजी के एडीजी अशोक राठौड़ ने बताया कि SOG को दर्ज करवाई गई पहली FIR में कांग्रेस और बीजेपी के दो मंत्रियों का और साथ ही जयपुर के एक निवासी का जिक्र किया गया है. वहीं दूसरी FIR में किसी भी व्यक्ति विशेष का जिक्र नहीं किया गया है. राठौड़ का कहना है कि जिन लोगों का जिक्र FIR में किया गया है, उनका इस पूरे प्रकरण में क्या रोल है, पहले इसकी जांच की जाएगी. वहीं सोशल मीडिया पर ऑडियो क्लिप वायरल होने के बाद जिन लोगों की ऑडियो क्लिप में आवाज बताई जा रही है, उन लोगों की तरफ से ऑडियो क्लिप में उनकी आवाज होने की बात को सिरे से नकार दिया गया है.
पढ़ें- राजस्थान : गजेंद्र सिंह शेखावत समेत तीन के खिलाफ शिकायत, संजय जैन से पूछताछ