दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

केंद्रीय मंत्री से पूछताछ करेगी एसओजी टीम - केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत

कांग्रेस द्वारा राजस्थान में विधायकों के खरीद-फरोख्त के आरोपों का केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने खंडन किया है. उन्होंने कहा है कि ऑडियो में मेरी आवाज नहीं है. मैं किसी भी जांच का सामना करने के लिए तैयार हूं. वहीं राजस्थान से एसओजी की टीम केंद्रीय मंत्री से पूछताछ के लिए दिल्ली रवाना हो गई है.

केंद्रीय मंत्री शेखावत
केंद्रीय मंत्री शेखावत

By

Published : Jul 17, 2020, 12:06 PM IST

Updated : Jul 17, 2020, 4:08 PM IST

नई दिल्ली : राजस्थान में विधायकों के खरीद फरोख्त का जो ऑडियो वायरल हुआ है, उसपर केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि कथित ऑडियो में मेरी आवाज नहीं है. इसके लिए जो भी जांच करवाया जाएगा, वो उसके लिए तैयार हैं. एसओजी की टीम केंद्रीय मंत्री शेखावत से पूछताछ के लिए दिल्ली रवाना हो गई है.

शेखावत ने कहा कि जो ऑडियो वायरल है, उसमें मेरी आवाज नहीं है. मैं किसी भी जांच का सामना करने के लिए तैयार हूं. शेखावत ने बताया कि कांग्रेस द्वारा जारी ऑडियो में मेरी आवाज नहीं है, मेरे बोलने में मारवाड़ टच रहता है.

वीडियो

एसओजी के एडीजी अशोक राठौड़ ने बताया कि SOG को दर्ज करवाई गई पहली FIR में कांग्रेस और बीजेपी के दो मंत्रियों का और साथ ही जयपुर के एक निवासी का जिक्र किया गया है. वहीं दूसरी FIR में किसी भी व्यक्ति विशेष का जिक्र नहीं किया गया है. राठौड़ का कहना है कि जिन लोगों का जिक्र FIR में किया गया है, उनका इस पूरे प्रकरण में क्या रोल है, पहले इसकी जांच की जाएगी. वहीं सोशल मीडिया पर ऑडियो क्लिप वायरल होने के बाद जिन लोगों की ऑडियो क्लिप में आवाज बताई जा रही है, उन लोगों की तरफ से ऑडियो क्लिप में उनकी आवाज होने की बात को सिरे से नकार दिया गया है.

पढ़ें- राजस्थान : गजेंद्र सिंह शेखावत समेत तीन के खिलाफ शिकायत, संजय जैन से पूछताछ

किसी भी जांच के लिये तैयार हूं...मैं कई संजय जैन को जानता हूं, वो किस संजय जैन की बात कर रहे हैं... कोई भी जांच एजेंसी मुझे बुलाएगी तो जरूर जाऊंगा.

बता दें कि राजस्थान में सियासी घमासान के बीच कांग्रेस ने गजेंद्र शेखावत, विधायक भंवरलाल शर्मा और संजय जैन नाम के एक अन्य व्यक्ति के खिलाफ एसओजी में शिकायत दर्ज कराई है.

पढ़ें-कांग्रेस ने केंद्रीय मंत्री पर साजिश रचने का लगाया आरोप, दो विधायकों को किया बाहर

कांग्रेस का आरोप है कि इस ऑडियो में सरकार गिराने को लेकर चर्चा की जा रही है.

Last Updated : Jul 17, 2020, 4:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details