लखीसराय : अपने बयानों के कारण चर्चा में रहने वाले भाजपा के फायर ब्रांड नेता व केंद्र की मोदी सरकार में पशुपालन मंत्री ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है. गिरिराज ने कहा कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी डिक्टेटर की भूमिका निभा रही हैं. गिरिराज ने दीदी की तुलना उत्तर कोरिया के तानाशाह शासक किम जोंग उन से करते हुए कहा कि जिस तरह वहां विरोधियों की बात नहीं सुनी जाती. वही हालात आज बंगाल के हैं. विरोधी दल के कार्यकर्ताओं को ममता के राज में सरेआम कत्ल किया जाता है.
संघीय ढांचे को तोड़ रहीं दीदी
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि पश्चिम बंगाल की राज्य सरकार संघीय ढांचे को तोड़ने का काम कर रही हैं. गिरिराज ने ममता पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि उनकी सरकार केंद्र की कई लाभकारी योजनाओं को प्रदेश में लागू होने में बाधा पैदा कर रही है. जिससे बंगाल की जनता को नुकसान उठाना पड़ रहा है. बीजेपी नेता ने कहा कि पश्चिम बंगाल की जनता ने आगामी विधानसभा चुनाव में अपना मूड बना लिया है. गिरिराज ने कहा कि पश्चिम बंगाल की जनता ममता सहित देश के घुसपैठियों को भगाने के लिए भाजपा की सरकार बनाने जा रही है.