दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

केंद्रीय मंत्री गिरिराज ने ममता की तुलना उत्तर कोरिया के तानाशाह से की - North Korean dictator

केंद्रीय मंत्री ने बिहार के लखीसराय में दिए अपने बयान में ममता बनर्जी को पश्चिम बंगाल का 'किम जोंग उन' बताते हुए कहा कि उनके राज्य में विरोधियों की हत्या की जाती है, तो वहीं किसान आंदोलन को लेकर कहा कि आज देश में जो प्रदर्शन कर रहे हैं वो किसान नहीं, बल्कि मंडियों के नेता हैं.

गिरिराज का ममता पर निशाना
गिरिराज का ममता पर निशाना

By

Published : Nov 28, 2020, 8:57 PM IST

लखीसराय : अपने बयानों के कारण चर्चा में रहने वाले भाजपा के फायर ब्रांड नेता व केंद्र की मोदी सरकार में पशुपालन मंत्री ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है. गिरिराज ने कहा कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी डिक्टेटर की भूमिका निभा रही हैं. गिरिराज ने दीदी की तुलना उत्तर कोरिया के तानाशाह शासक किम जोंग उन से करते हुए कहा कि जिस तरह वहां विरोधियों की बात नहीं सुनी जाती. वही हालात आज बंगाल के हैं. विरोधी दल के कार्यकर्ताओं को ममता के राज में सरेआम कत्ल किया जाता है.

संघीय ढांचे को तोड़ रहीं दीदी
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि पश्चिम बंगाल की राज्य सरकार संघीय ढांचे को तोड़ने का काम कर रही हैं. गिरिराज ने ममता पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि उनकी सरकार केंद्र की कई लाभकारी योजनाओं को प्रदेश में लागू होने में बाधा पैदा कर रही है. जिससे बंगाल की जनता को नुकसान उठाना पड़ रहा है. बीजेपी नेता ने कहा कि पश्चिम बंगाल की जनता ने आगामी विधानसभा चुनाव में अपना मूड बना लिया है. गिरिराज ने कहा कि पश्चिम बंगाल की जनता ममता सहित देश के घुसपैठियों को भगाने के लिए भाजपा की सरकार बनाने जा रही है.

गिरिराज का ममता पर तीखा हमला

किसान नहीं, मंडी नेता कर रहे हैं विरोध
वहीं, केंद्रीय मंत्री ने देशभर में हो रहे किसान आंदोलन को लेकर कहा कि आज जो लोग किसान के नाम पर प्रदर्शन कर रहे हैं. वे किसान नहीं, बल्कि मंडियों के नेता हैं. कृषि बिल आने से किसानों को लाभ हुआ है. हानि तो उनकी हुई है जो आज किसान बन सड़क पर प्रदर्शन कर रहे हैं.

पढ़ें-ममता का भाजपा पर तंज, कहा- बंगाल में बाहरियों के लिए कोई जगह नहीं

ABOUT THE AUTHOR

...view details