नई दिल्ली : प्याज की कीमतों पर मचे हाहाकार के बीच केंद्रीय मंत्रीअश्विनी चौबेने कहा, 'मैं शाकाहारी हूं, और मैनें कभी प्याज नहीं खाई, तो मुझ जैसे व्यक्ति को बाजार में प्याज के दामों के बारे में क्या पता होगा.'
अश्विनी चौबे ने संसद में वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण के बयान का बचाव करते हुए कहा कि उन्होंने संसद में प्याज पर चर्चा करते हुए डट कर जवाब दिया. उन्होंने संसद में बताया कि सरकार प्याज के दाम करने के लिए क्या-क्या योजनाएं लाई है.
पढ़ें-प्याज की बढ़ती कीमतों पर घिरीं सीतारमण, चिदंबरम ने कसा तंज
बता दें कि संसद के शीतकालीन सत्र में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने टिप्पणी करते हुए कहा था, 'मैं ज्यादा प्याज-लहसुन नहीं खाती. मैं ऐसे परिवार से आती हूं, जिसका प्याज से ज्यादा लेना-देना नहीं है.'सीतारमण ने प्याज की बढ़ती कीमतों का एक कारण कम मात्रा में खेती और उत्पादन को भी बताया था.
बता दें कि देशभर में प्याज पर सियासत जारी है. प्याज का दाम 100 का आंकड़ा पार कर चुका है. प्याज की बढ़ती कीमतों से जनता त्रस्त है, वहीं पक्ष विपक्ष इसे राजनीतिक मुद्दा बना कर एक दूसरे पर बयानबाजियां कर रहे हैं.