बेंगलुरु : कर्नाटक के बेलगावी में जनता को संबोधित करते केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पंचायत चुनाव में नलिन कुमार कटिल की प्रचंड विजय का सेहरा मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा के सिर बांधा. शाह ने कहा कि कर्नाटक पंचायत चुनाव में नलिन कुमार कटिल और मुख्यमंत्री येदुरप्पा के नेतृत्व में बड़ी जीत मिली है. मैं कर्नाटक की जनता को और सभी चुने हुए प्रतिनिधियों को बधाई देता हूं.
उन्होंने कहा कि वो मोदी सरकार और कर्नाटक में बीएस येदियुरप्पा सरकार को डबल इंजन सरकार मानते हैं, जो विकास के रास्ते पर चल रही है.
उन्होंने कहा कि मैं आज कर्नाटक की जनता को कहना चाहता हूं कि जल्द ही तालुका पंचायत और जिला पंचायत के चुनाव भी आने वाले हैं. इन चुनावों में आप 75% से अधिक सीटें भाजपा को देकर, राज्य के विकास का काम पूर्णतया भाजपा को सौंपिए.
शाह ने कहा कि कश्मीर से अनुच्छेद 370 और 35A को पंडित जवाहर लाल नेहरू से लेकर मनमोहन सिंह तक किसी ने छूने की हिम्मत नहीं की, लेकिन आपने पीएम मोदी को दूसरी बार पूर्ण बहुमत दिया और उन्होंने ने 370 को उखाड़कर फेंक देने का काम किया.
इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा, उन्होंने कहा कि गरीबी हटाओ का नारा देने वाले कांग्रेस के नेताओं से मैं पूछना चाहता हूं कि चार-चार पीढ़ी से आपने शासन किया, क्यों गरीब के घर में गैस कनेक्शन नहीं पहुंचा? क्यों गरीब के घर में शौचालय नहीं पहुंचा? क्यों गरीब के घर में बिजली नहीं पहुंची? क्यों गरीबों को घर नहीं मिला?