दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

नागरिकों को उपद्रवियों से सुरक्षा देना पुलिस का कर्तव्य : शाह - दिल्ली पुलिस मुख्यालय पहुंचे शाह,

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली पुलिस मुख्यालय में संबोधित किया. शाह ने अपने संबोधन में कहा कि दिल्ली पुलिस ने किसान आंदोलनकारियों के साथ शांतिपूर्वक बातचीत की. उन्होंने कहा कि दिल्ली पुलिस ने चुनौतीपूर्ण वर्ष में बेहतरीन काम किया.

दिल्ली पुलिस मुख्यालय पहुंचे शाह, प्लाज्मा डोनर्स से करेंगे मुलाकात
दिल्ली पुलिस मुख्यालय पहुंचे शाह, प्लाज्मा डोनर्स से करेंगे मुलाकात

By

Published : Jan 19, 2021, 12:13 PM IST

Updated : Jan 19, 2021, 1:45 PM IST

नई दिल्ली : गणतंत्र दिवस की तैयारियों का जायजा लेने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज सुबह दिल्ली पुलिस मुख्यालय पहुंचे और पुलिस कमिश्नर से मुलाकात की. शाह ने पुलिस कमिश्नर एसएन श्रीवास्तव से मुलाकात कर तैयारियों का जायजा लिया क्योंकि गणतंत्र दिवस के दिन ही दिल्ली की सीमाओं पर कृषि कानून को वापस लेने के लिए प्रदर्शन कर रहे किसानों ने ट्रैक्टर रैली निकालने का एलान किया है.

इस दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली पुलिस मुख्यालय में संबोधित किया. शाह ने अपने संबोधन में कहा कि दिल्ली पुलिस ने किसान आंदोलनकारियों के साथ शांतिपूर्वक बातचीत की. उन्होंने कहा कि दिल्ली पुलिस ने चुनौतीपूर्ण वर्ष में बेहतरीन काम किया.

शाह का संबोधन

अमित शाह ने कहा कि कानून व्यवस्था संभालने वाला पुलिस विभाग प्रशासन के हिसाब से सबसे पहला विभाग है.

शाह का संबोधन 1

इससे पहले दिल्ली पुलिस ​कमिश्नर एस.एन. श्रीवास्तव ने कहा कि पुलिस बल में इस्तेमाल होने वाली तकनीक में निरंतर बदलाव होना चाहिए. इसके लिए पुलिस टेक्नोलॉजी सेल का गठन किया गया है जो पुलिस के कामकाज के ​लिए विभिन्न तकनीक के आयात, इस्तेमाल और समयानुसार वृद्धि के लिए काम करेगा.

Last Updated : Jan 19, 2021, 1:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details