नई दिल्ली : गणतंत्र दिवस की तैयारियों का जायजा लेने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज सुबह दिल्ली पुलिस मुख्यालय पहुंचे और पुलिस कमिश्नर से मुलाकात की. शाह ने पुलिस कमिश्नर एसएन श्रीवास्तव से मुलाकात कर तैयारियों का जायजा लिया क्योंकि गणतंत्र दिवस के दिन ही दिल्ली की सीमाओं पर कृषि कानून को वापस लेने के लिए प्रदर्शन कर रहे किसानों ने ट्रैक्टर रैली निकालने का एलान किया है.
इस दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली पुलिस मुख्यालय में संबोधित किया. शाह ने अपने संबोधन में कहा कि दिल्ली पुलिस ने किसान आंदोलनकारियों के साथ शांतिपूर्वक बातचीत की. उन्होंने कहा कि दिल्ली पुलिस ने चुनौतीपूर्ण वर्ष में बेहतरीन काम किया.