दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

नक्सलवाद के मुद्दे पर गृह मंत्री से मिले छत्तीसगढ़ के सीएम बघेल - Employment in Bastar

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने नक्सलवाद के मुद्दे पर विस्तार से चर्चा की. उन्होंने कहा कि नक्सलवाद से प्रभावित क्षेत्रों में रह रहे लोगों को रोजगार के जरिए ही मुख्यधारा में लाना होगा.

पत्रकारों से बात करते मुख्यमंत्री भूपेश बघेल
पत्रकारों से बात करते मुख्यमंत्री भूपेश बघेल

By

Published : Nov 17, 2020, 4:00 PM IST

नई दिल्ली : छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की. सीएम बघेल और गृह मंत्री अमित शाह के बीच नक्सलवाद के मुद्दे पर विस्तार से चर्चा हुई. सीएम ने बताया कि नक्सल क्षेत्रों में विकास कार्यों को लेकर बातचीत हुई है. विकास की गति को रफ्तार देने और रोजगार के अवसर मुहैया कराने पर मंथन हुआ है. सीएम ने कहा कि गृह मंत्री अमित शाह का सकारात्मक रुख रहा है, आगे भी इस संबंध में चर्चा होगी. आने वाले समय में विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक होगी.

सीएम ने कहा कि बस्तर में उद्योग लगेंगे, तो लोगों को रोजगार मिलेगा. सीएम ने कहा कि वहां के लोगों को मुख्यधारा में लाना होगा नहीं, तो वे नक्सलियों के प्रभाव में आएंगे. नक्सलवाद से प्रभावित क्षेत्रों में रह रहे लोगों को रोजगार के जरिए ही मुख्यधारा में लाना होगा.

पत्रकारों से बात करते मुख्यमंत्री भूपेश बघेल

पढ़ें: क्या रोजगार बनेगा नक्सलवाद का तोड़, सीएम और राज्यपाल की राय कितनी आएगी काम ?

सीएम ने लिखा था खत

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मुलाकात के पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिख कर बस्तर अंचल में नक्सल समस्या को जड़ से समाप्त करने के लिए महत्वपूर्ण सुझाव दिए थे. उन्होंने लिखा था कि बस्तर अंचल में नक्सलवाद की समस्या से निपटने के लिए यह आवश्यक है कि वर्तमान में जारी रणनीति के साथ ही प्रभावित क्षेत्रों में बड़ी संख्या में रोजगार के अवसरों का सृजन किया जाए, जिससे नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के बेरोजगार विवश होकर नक्सली समूहों में शामिल न हो. इसके अलावा राज्यपाल अनुसुइया उइके ने भी ETV भारत से चर्चा के दौरान कहा था कि बस्तर में रोजगार के अवसर मुहैया कराने होंगे. वहां बेरोजगारी बड़ी समस्या है.

पढ़ें: छत्तीसगढ़ को नक्सल मुक्त करने की कोशिश, आदिवासी इलाकों में बेराजगारी समस्या: राज्यपाल

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से सड़कों को लेकर चर्चा होगी. नागपुर में दोनों की मुलाकात होगी. इसके अलावा पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से एथनॉल के सिलसिले में सीएम भूपेश बघेल मिलेंगे.

पढ़ें: CM बघेल का गृह मंत्री अमित शाह को खत- नक्सल समस्या खत्म करने के लिए रोजगार का सुझाव

ABOUT THE AUTHOR

...view details