दिल्ली

delhi

By

Published : Jan 21, 2020, 8:07 AM IST

Updated : Feb 17, 2020, 8:06 PM IST

ETV Bharat / bharat

डंके की चोट पर बोले शाह- नागरिकता कानून नहीं होगा वापस

नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) पर राष्ट्रव्यापी जन जागरूकता अभियान के तहत मंगलवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने लखनऊ में एक जनसभा को संबोधित किया.

union amit shah to address a public meeting in lucknow today
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह

नई दिल्ली : नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) पर राष्ट्रव्यापी जन जागरूकता अभियान के तहत केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को लखनऊ में एक जनसभा को संबोधित किया.

गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि नागरिकता संशोधन कानून पर विरोधी पार्टियां दुष्प्रचार और भ्रम फैला रही हैं, इसीलिए भाजपा जन जागरण अभियान चला रही है, जो देश को तोड़ने वालों के खिलाफ जन जागृति का अभियान है.

शाह ने कहा, 'मैं आज डंके की चोट पर कहने आया हूं कि जिसको विरोध करना है करे, CAA वापस नहीं होने वाला है. महात्मा गांधी जी ने 1947 में कहा था कि पाकिस्तान में रहने वाले हिन्दू, सिख भारत आ सकते हैं. उन्हें नागरिकता देना, गौरव देना, भारत सरकार का कर्तव्य है.'

अमित शाह ने संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) का विरोध कर रहे विपक्ष की आंखों पर वोट बैंक की पट्टी बंधी होने का आरोप लगाते हुए मंगलवार को साफ किया कि जिसको विरोध करना हो करे, मगर सीएए वापस नहीं होने वाला है.

शाह ने सीएए के समर्थन में यहां आयोजित जागरूकता रैली में कहा कि सीएए नागरिकता छीनने का नहीं बल्कि देने का कानून है, मगर कांग्रेस और सपा समेत विपक्षी दल इसका विरोध कर रहे हैं, क्योंकि उनकी आंखों पर वोट बैंक की पट्टी बंधी है.

अमित शाह

उन्होंने कहा कि जिसको विरोध करना हो करे, मगर सीएए वापस नहीं होने वाला है.

शाह ने विपक्षी दलों को सीएए पर बहस की चुनौती भी दी.
उन्होंने कहा, 'सीएए के खिलाफ प्रचार किया जा रहा है कि इससे देश के मुसलमानों की नागरिकता चली जाएगी. मैं कहने आया हूं कि जिसमें भी हिम्मत है, वह इस पर चर्चा करने के लिए सार्वजनिक मंच ढूंढ ले. हम चर्चा करने के लिए तैयार हैं.'

शाह ने कहा कि सीएए की कोई भी धारा किसी भी नागरिक की नागरिकता लेती हो तो बता दें. उन्होंने कहा कि आज देश में इसके खिलाफ दंगा और धरना—प्रदर्शन कराया जा रहा है जो गलत है.

गृह मंत्री ने कहा कि भाजपा का सीएए के प्रति जनजागरण का अभियान इस कानून के खिलाफ दुष्प्रचार करके देश को तोड़ने की साजिश रचने वालों के खिलाफ मुहिम है.

उन्होंने इस मौके पर 'जो बोले सो निहाल' का नारा भी लगवाया.

पढ़ें : सीएए विरोध पर शायर मुनव्वर राना की बेटियों सहित कई महिलाओं पर मुकदमा

गृह मंत्री ने सीएए का विरोध करने वाली कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों से पूछा, 'जब पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश में करोड़ों लोग धर्म के आधार पर मारे गये तब आप कहां थे. कश्मीर से पांच लाख पंडितों को विस्थापित किया गया, मगर इन दलों के मुंह से एक शब्द नहीं निकला.'

उन्होंने कहा, 'आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्षों से प्रताड़ित लोगों को अपने जीवन का नया अध्याय शुरू करने का मौका दिया है.'

शाह ने अयोध्या मामले में उच्चतम न्यायालय के फैसले को अपनी सरकार की उपलब्धि बताते हुए दावा किया कि अयोध्या में तीन महीने के अंदर आसमान छूता हुआ मंदिर बनेगा
.

Last Updated : Feb 17, 2020, 8:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details