नई दिल्ली: सेंट्रल काउंसिल ऑफ हेल्थ एंड फैमिली वेलफेयर के सदस्यों ने केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन एवं केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी चौबे के नेतृत्व में तीस हजारी मार्ग से लोधी गार्डन तक साइकिल यात्रा की.
इस यात्रा के माध्यम से देशवासियों से अपने व्यस्ततम समय में से 1 घंटे अपने सेहत के लिए निकालने की अपील भी की.
साइकल यात्रा से दिया देशवासियों से स्वस्थ रहने संदेश आपको बता दें कि लोधी रोड स्थित पृथ्वी भवन में सेंट्रल काउंसिल ऑफ फैमिली एंड वेलफेयर दो दिवसीय कांफ्रेंस चल रहा है, जिसका समापन आज 1:00 बजे होगा.
साइकल यात्रा से दिया देशवासियों से स्वस्थ रहने संदेश पढ़ें-रैनबैक्सी के पूर्व प्रमोटर शिविंदर सिंह गिरफ्तार, रेलीगेयर की शिकायत पर दिल्ली पुलिस की कार्रवाई
इसमें देश के अधिकतर राज्यों के स्वास्थ्य मंत्री एवं स्वास्थ्य क्षेत्र के विशेषज्ञ डॉक्टर भाग ले रहे हैं.
पैदल जागिंग करते डॉ हर्षवर्धन और अन्य इसमें भारत के स्वास्थ्य नीति के क्रियान्वयन व प्राथमिक स्तर से देशवासियों के स्वास्थ्य को बेहतर बनाने पर चिंतन मनन किया जा रहा है.
साइकिलिंग के उपरांत लोधी गार्डन में सदस्यों ने जॉगिंग भी की. पर्यावरण को प्रदूषण से बचाने के लिए और सेहतमंद स्वास्थ के लिए प्लास्टिक से दूर रहने की सलाह दी.