रोहतक:आज सरकार किसानों की आय दो गुना करने पर जो दे रही है, लेकिन रोहतक के एक किसान का कहना है कि अगर किसान ठान ले तो उसकी खेती दो गुनी नहीं तीन गुनी हो सकती है. इसके लिए बस किसान को सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी होनी चाहिए. जिसके लिए केंद्र सरकार की ओर से कई प्रोजेक्ट चलाए जा रहे हैं. उसी में से एक प्रोजेक्ट है रोहतक जिले के लाहली गांव में, जहां पर बंजर जमीन पर झींगा मछली की खेती की जाती है.
केंद्र की इस योजना में वर्ल्ड बैंक कर रहा है सहयोग
इस खेती को ज्यादा लोगों के पास पहुंचाया जाए उसके लिए केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय खेती उच्चतर शिक्षा का प्रोजेक्ट शुरू किया है, उसी प्रोजेक्ट को देखने के लिए वर्ल्ड बैंक के कृषि अर्थशास्त्री एडवर्ड वर्जन भी पहुंचे. एडवर्ड वर्जन ने बताया कि हरियाणा और पंजाब में बहुत-सी जमीन ऐसी है जो खेती के लायक नहीं है, लेकिन उस पर मछली पालन किया जा सकता है.
झींगा मछली पालन से किसानों की आय होगी तीन गुना किसानों की आय बढ़ सके, इसलिए वो वहां पर यह प्रोजेक्ट देखने के लिए आए हैं. उन्होंने कहा कि मछली पालन की खेती के लिए राष्ट्रीय खेती उच्चतर शिक्षा का प्रोजेक्ट चलाया गया है और उस प्रोजेक्ट पर कुल 11 सौ करोड़ रुपये खर्चा आना है. जिसमें से 50% वर्ल्ड बैंक वहन करेगा.
ये प्रोजेक्ट किसानों के लिए फायदेमंद: गोपाल कृष्णा
उन्होंने कहा कि इस तरह के प्रोजेक्ट से जहां किसानों को तो लाभ मिलता ही है, साथ ही विद्यार्थियों को भी अच्छी जानकारी इस व्यवसाय को लेकर मिल जाती है और वो उसे ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचा पाते. वहीं केंद्रीय मत्स्य शिक्षा संस्थान मुंबई के निदेशक गोपाल कृष्णा भी लाहली गांव पहुंचे और उन्होंने कहा कि मत्स्य पालन खेती में टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करके बंजर जमीन पर इस खेती को करने के लिए यह प्रोजेक्ट बहुत महत्वपूर्ण है. इस प्रोजेक्ट का मुख्य उद्देश्य ज्यादा से ज्यादा किसानों को इस खेती के बारे में प्रशिक्षित करना है.
ये भी पढ़ेंः- करनाल की बेटी प्रिया गुप्ता बनी जज, हरियाणा न्यायिक सेवा परीक्षा में हासिल की तीसरी रैंक
'क्या काम करता है केंद्रीय मत्स्य शिक्षा संस्थान'
उनका संस्थान भारत सरकार की तरफ से बनाई गई नीतियों को लेकर काम करता है. जिस तरह का यह व्यवसाय है उससे किसानों की आय दोगुनी नहीं 3 गुना हो सकती है. उन्होंने बताया कि इस व्यवसाय को करने के लिए प्रति हेक्टेयर 20 से 25 लाख रुपये का खर्च आता है, जबकि हर 4 महीने में 6 से 10 लाख रुपये तक की आमदनी प्रति हेक्टेयर हो सकती है.