दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

एक साल में 12000 नए आयुष और वेलनेस सेंटर बनाए जाएंगे : जावड़ेकर -

केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि पूरे भारत में एक साल के अंदर 3400 करोड़ रुपये की लागत से 12000 नए आयुष और वेलनेस सेंटर बनाए जाएंगे.

union cabinet press briefing on corona
केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावडेकर

By

Published : Mar 21, 2020, 3:21 PM IST

Updated : Mar 21, 2020, 3:48 PM IST

नई दिल्ली : केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि पूरे भारत में एक साल के अंदर 3400 करोड़ रुपये की लागत से 12000 नए आयुष और वेलनेस सेंटर बनाए जाएंगे.

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने नेशनल आयुष मिशन में आयुष्मान भारत के आयुष स्वास्थ्य और कल्याण केंद्रों को शामिल करने की मंजूरी दे दी है.

गौरतलब है कि भारत में कोरोना वायरस तेजी से अपने पैर पसारता जा रहा है. ताजा मामले उत्तराखंड, गुजरात और महाराष्ट्र से सामने आए हैं. केरल में 12 नए मामले सामने आए हैं. वहीं जम्मू कश्मीर से चार नए मामले सामने आए हैं.

इसके साथ ही मध्य प्रदेश से चार संक्रमितों की पुष्टि होने के बाद देश में इसके कुल मामले बढ़ कर 271 हो गए हैं. इस वायरस से दिल्ली, कर्नाटक, पंजाब और महाराष्ट्र में अब तक चार मौतें हो चुकी हैं, जबकि संक्रमितों में से 23 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है.

आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस के बचाव को लेकर गुरुवार को कहा, 'रविवार 22 मार्च को सुबह सात बजे से रात नौ बजे तक 'जनता कर्फ्यू' लागू होगा. सभी देशवासियों को जनता कर्फ्यू का पालन करना होगा. सभी से अपील है कि कोई भी जनता कर्फ्यू के समय घरों से बाहर न निकले. मैं सभी राज्य सरकारों से अपील करता हूं कि वो इस कर्फ्यू का पालन कराएं.'

प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्र के नाम संबोधन में कहा, 'हमें 22 मार्च को सुबह से शाम तक जनता कर्फ्यू लागू करना होगा. हमें अनुशासन के साथ इस कर्फ्यू को सफल बनाना होगा. हम इसी तरह इस महामारी का सामना कर सकते हैं. हम इसके बाद शाम को पांच बजे ऐसे सभी लोगों का ताली बजाकर, थाली बजाकर, घंटी बजाकर ऐसे सभी लोगों का धन्यवाद करेंगे, जो जनता कर्फ्यू में उनके साथ थे.'

आपको बता दें, कोरोना वायरस से संक्रमण के आंकड़े में 32 विदेशी नागरिक भी शामिल हैं, जिनमें इटली के 17, फिलीपीन के तीन, ब्रिटेन के दो, कनाडा, इंडोनेशिया और सिंगापुर के एक-एक व्यक्ति हैं.

Last Updated : Mar 21, 2020, 3:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details