दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

ओडिशा में अज्ञात बीमारी से छह बच्चों की मौत - अज्ञात बीमारी से छह की मौत

ओडिशा में बीते 15 दिनों के अंदर अज्ञात बीमारी से छह बच्चों की मौत हो चुकी है. हालांकि, डॉक्टर बीमारी का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं. पढ़ें पूरी खबर...

बीमार मासूम

By

Published : Nov 10, 2019, 8:52 PM IST

Updated : Nov 10, 2019, 11:52 PM IST

भुवनेश्वर : ओडिशा के मालकनगिरि जिले के तमनपल्ली गांव में पिछले 15 दिनों में अज्ञात बीमारी से छह बच्चों की मौत हो गयी है. इस वजह से आसपास के लोगों में दहशत की स्थिति बनी हुई है.

बच्चों की लगातार मौत के बाद गांव में कालीमेला अस्पाताल के डॉक्टरों का एक समूह गया है, जो बीमारी का पता लगाने के लिए सैंपल एकत्रित कर रहा है.

ओडिशा में अज्ञात बीमारी ने दी दस्तक.

रिपोर्ट के मुताबिक, पीड़ितों में सर्दी, बुखार, उल्टी और अपच जैसे लक्षण पाये गये, जो उनकी मौत का कारण बना है.

मुख्य जिला चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि कालीमेला समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सात बच्चों का उपचार चल रहा है. इनमें भी यही लक्षण पाये गये हैं. उन्होंने इसे कुपोषण बताया है.

पढ़ें :ओडिशा के रेस्त्रां में तैनात हुए भारत में बने रोबोट

जिला प्रशासन ने भी ग्रामीणों को जागरूक करने और बीमारी के आगे प्रसार को रोकने के लिए एक अभियान शुरू किया है.

गौरतलब है कि 2016 में जापानी इंसेफेलाइटिस के प्रकोप से जिले में लगभग 105 बच्चों की मौत हो गयी थी.

Last Updated : Nov 10, 2019, 11:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details