दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

UNGA अध्यक्ष ने भारत में बाढ़ से प्रभावित लोगों के लिए संवेदना व्यक्त की - भारत में बाढ़

भारत देश बुरी तरह बाढ़ के कहर से जूझ रहा है. देश के कई हिस्सो में राहत बचाव कार्य किए जा रहे हैं. संयुक्त राष्ट्र महासभा की अध्यक्ष ने बढ़ में मारे गए लोगों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है. पढ़ें पूरी खबर...

UNSC अध्यक्ष

By

Published : Aug 14, 2019, 5:51 AM IST

Updated : Sep 26, 2019, 10:46 PM IST

नई दिल्लीः संयुक्त राष्ट्र महासभा की अध्यक्ष मारिया फर्नांडा एस्पिनोसा ने भारत में बाढ़ से प्रभावित लोगों के साथ अपने ऐक्यभाव को व्यक्त किया है.

उनकी प्रवक्ता मोनिका ग्रेले ने बताया, एस्पिनोसा ने देश के दक्षिणी और पश्चिमी हिस्सों में मानसून की बाढ़ के बाद लोगों और भारत सरकार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है. बाढ़ के कारण 140 से अधिक लोगों की मौत हो गई और हजारों लोगों को बचाया गया है.

पढ़ें-देश के कई राज्यों में 'जल प्रलय', मरने वालों की संख्या 200 के पार

नवीनतम रिपोर्टों के अनुसार, केरल, कर्नाटक, महाराष्ट्र और गुजरात में बाढ़ में कम से कम 200 लोग मारे गए हैं और लगभग 1.2 मिलियन लोगों को प्रभावित क्षेत्रों से निकाला गया है.

बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के लिए थोड़ी राहत भरी खबर है कि इन क्षेत्रों में बारिश होना कम हो गया है, और जलस्तर घटना शुरू हो गया है. सिर्फ केरल में बाढ़ से मरने वालों की संख्या 86 पंहुच गई है.

Last Updated : Sep 26, 2019, 10:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details