हैदराबाद : राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (NSO) द्वारा आयोजित वार्षिक आवधिक श्रम बल सर्वेक्षण (PLFS) के श्रम ब्यूरो द्वारा संचालित सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन, रोजगार और बेरोजगारी सर्वेक्षण मंत्रालय, श्रम और रोजगार मंत्रालय के अनुसार, अनुमानित 15 वर्ष से ऊपर आयु के व्यक्तियों के लिए बेरोजगारी दर बढ़ी है.
पिछले पांच वर्षों की बेरोजगारी दर :-
वर्ष | दर |
2018-19 (पीएलएफएस) | 5.80% |
2017-18 (पीएलएफएस) | 6.00% |
2015-16 (लेबर ब्यूरो) | 3.70% |
2013-14 (लेबर ब्यूरो) | 3.40% |
2012-13 (लेबर ब्यूरो) | 4.00% |
रोजगार और बेरोजगारी पर वार्षिक आवधिक श्रम बल सर्वेक्षण (पीएलएफएस) राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (एनएसओ), सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय द्वारा संचालित किए जाते हैं. इसमें आखिरी सर्वेक्षण 2018-19 के दौरान किया गया था. सर्वेक्षण के अनुसार, अनुमानित बेरोजगारी दर और देश में उपलब्ध सीमा के आधार पर सामान्य स्थिति (प्रधान स्थिति + सहायक स्थिति) के आधार पर श्रमिकों की आबादी का अनुपात क्रमशः 5.8% और 35.3% था.
रोजगार के लिए सरकार द्वारा कदम उठाए गए
सरकार ने देश में रोजगार करने के लिए कई कदम उठाए हैं, जैसे अर्थव्यवस्था के निजी क्षेत्र को प्रोत्साहित करना, पर्याप्त निवेश सहित कई परियोजनाओं पर तेजी से नजर रखना और योजनाओं पर अधिक व्यय बढ़ाना.