मुंबई :राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) प्रमुख शरद पवार उद्धव ठाकरे से मुलाकात करने वर्षा बंग्ला पहुंचे हैं. ऐसी अटकलें लगाई जा रही हैं कि इस दौरान वह उद्धव ठाकरे से कंगना रनौत के दफ्तर पर बीएमसी द्वारा की गई कार्रवाई की चर्चा कर सकते हैं. इससे पहले पवार ने अभिनेत्री कंगना रनौत के दफ्तर पर की गई बीएमसी की कार्रवाई को गैर-जरूरी बताया है.
उन्होंने कहा कि कंगना के बयानों को बेवजह महत्व दिया जा रहा है. पवार ने कहा कि इन लोगों का प्रचार नहीं करना चाहिए. वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस नेता संजय निरुपम ने कंगना के दफ्तर पर कारवाई होने पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि कंगना का दफ्तर को अवैध था या उसे तोड़ना अवैध था. साथ ही कहा कि कहीं एक दफ्तर के चक्कर में शिवसेना का डिमॉलिशन न शुरू हो जाए!.
पवार ने कहा कि लोग उनकी टिप्पणियों को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं. पूर्व केंद्रीय मंत्री ने यह भी कहा कि इस सप्ताह के शुरू में मिली धमकी को वह गंभीरता से नहीं लेते हैं. कंगना हाल ही में उस समय विवादों में घिर गईं जब उन्होंने मुंबई की तुलना पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर से की और कहा कि उन्हें नगर की पुलिस से ज्यादा डर लगता है.
पवार ने संवाददाताओं से कहा, 'हम ऐसे बयान देने वालों को अनुचित महत्व दे रहे हैं. हमें देखना होगा कि लोगों पर इस तरह के बयानों का क्या प्रभाव पड़ता है.'
उन्होंने कहा, 'मेरी राय में, लोग (ऐसे बयानों को) गंभीरता से नहीं लेते हैं.'