नई दिल्ली : एक समय मुंबई का खतरनाक अंडरवर्ल्ड डॉन माने जाने वाले रवि पुजारी को दक्षिण अफ्रीका में गिरफ्तार कर लिया गया है. अंडरवर्ल्ड डॉन को जल्द ही भारत लाया जाएगा.
खबरों के मुताबिक रवि पुजारी को पश्चिमी अफ्रीका के सेनेगल में गिरफ्तार किया गया है और उसे आज ही भारत लाया जाएगा. भारत ने प्रत्यर्पण की सभी कागजी कार्यवाही पूरी कर ली है.
गत वर्ष उसका एक नया पासपोर्ट मिला था, जिस पर उसका नया नाम एंथनी फर्नाडिस लिखा गया है और अब वह पश्चिमी अफ्रीकी देश बुर्किना फासो का नागरिक है. बता दें कि पासपोर्ट में उसकी जन्म तिथि 25.1.1961 दर्ज है.
पासपोर्ट के मुताबिक रवि को वहां पर एक व्यवसायी के रूप में मान्यता हासिल है, जो सेनेगल, बुर्किना फासो और इनके पास के देशों में 'नमस्ते इंडिया' नाम से रेस्टोरेंट की चेन चला रहा है.