दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

अंडरवर्ल्ड डॉन रवि पुजारी को लाया जा रहा भारत - Ravi Pujari

अंडरवर्ल्ड डॉन रवि पुजारी को दक्षिण अफ्रीका में गिरफ्तार किया गया है. कर्नाटक पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तारी के बाद भगोड़े गैंगस्टर को भारत लाया जा रहा है.

अंडरवर्ल्ड डॉन रवि पुजारी
अंडरवर्ल्ड डॉन रवि पुजारी

By

Published : Feb 23, 2020, 9:54 PM IST

Updated : Mar 2, 2020, 8:21 AM IST

बेंगलुरु : अंडरवर्ल्ड डॉन रवि पुजारी दक्षिण अफ्रीका में गिरफ्तारी के बाद उसे भारत लाया जा रहा है. कर्नाटक के एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी.

पुलिस अधिकारी ने बताया कि भगोड़े गैंगस्टर पुजारी को अफ्रीका के सेनेगल से गिरफ्तार किया गया. रवि के खिलाफ कर्नाटक और मुंबई में 98 मामले लंबित हैं.

गौरतलब है कि 90 के दशक में रवि पुजारी अंडरवर्ल्ड डॉन के रूप में मसहूर हुआ. रवि पुजारी दुबई में रह कर मुंबई, बेंगलुरु और मंगलुरु में रियल स्टेट का कारोबार चलाता था.

स्मरण रहे कि फिल्मों के शौकीन पुजारी पर फिल्म अमर अकबर एंथनी में अमिताभ बच्चन के निभाए किरदार एंथनी गोंजाल्वेस का असर रहा है और वह नया नाम एंथनी फर्नाडिस इस्तेमाल कर रहा है.

कुछ दिन पहले पुजारी के वकील सेनेगल की अदालत में यह दलीलें दे रहे थे कि जैसा कि पासपोर्ट में दर्ज है, वह बुर्किना फासो का व्यापारी एंथनी फर्नाडिस है, न कि कोई भगोड़ा जैसा कि भारत सरकार कह रही है.

ये भी पढ़ें-दक्षिण अफ्रीका में पकड़ा गया अंडरवर्ल्ड डॉन रवि पुजारी, जल्द होगा भारत प्रत्यर्पण : सूत्र

गौरतलब है कि पुजारी बॉलीवुड सितारों और यहां तक कि गुजरात के राजनेता जिग्नेश मेवाणी तक को जबरन उगाही की धमकी दे चुका है.

हाल ही में केरल के विधायक पी. सी. जॉर्ज ने खुलासा किया कि अंडरवर्ल्ड डॉन रवि पुजारी ने उन्हें भी उनके बेटे की हत्या की धमकी दी थी.

Last Updated : Mar 2, 2020, 8:21 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details