बेंगलुरु : अंडरवर्ल्ड डॉन रवि पुजारी दक्षिण अफ्रीका में गिरफ्तारी के बाद उसे भारत लाया जा रहा है. कर्नाटक के एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी.
पुलिस अधिकारी ने बताया कि भगोड़े गैंगस्टर पुजारी को अफ्रीका के सेनेगल से गिरफ्तार किया गया. रवि के खिलाफ कर्नाटक और मुंबई में 98 मामले लंबित हैं.
गौरतलब है कि 90 के दशक में रवि पुजारी अंडरवर्ल्ड डॉन के रूप में मसहूर हुआ. रवि पुजारी दुबई में रह कर मुंबई, बेंगलुरु और मंगलुरु में रियल स्टेट का कारोबार चलाता था.
स्मरण रहे कि फिल्मों के शौकीन पुजारी पर फिल्म अमर अकबर एंथनी में अमिताभ बच्चन के निभाए किरदार एंथनी गोंजाल्वेस का असर रहा है और वह नया नाम एंथनी फर्नाडिस इस्तेमाल कर रहा है.