बेंगलुरु: कर्नाटक के धारवाड़ में तीन मंजिला निर्माणाधीन इमारत गिरने की सूचना मिली है. इस हादसे में 50 से ज्यादा लोगों के मलबे के नीचे फंसने की आशंका है.
आरंभिक जानकारी के मुताबिक हादसा धारवाड़ के कुमारेश्वर नगर में हुआ है. 10 से 15 लोगों को बचा लिया गया है. पुलिस के अनुसार इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई है जबकि 6 लोग घायल हो गए है. साथ ही पुलिस ने बताया कि 40 लोगों के फंसे होने की आशंका है.
कर्नाटक के मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी ने ट्वीट कर कहा 'धारवाड़ में हुए इस हादसे के बारे में जानकर हैरान हूं. मैंने मुख्य सचिव को बचाव कार्यों की निगरानी करने का निर्देश दिया है. साथ ही सीएस को एक विशेष उड़ान द्वारा अतिरिक्त संसाधन और विशेषज्ञ बचाव दल भेजने का भी निर्देश दिया है.'
मौके पर जिलाधिकारी दीपा चोलानन भी मौजूद हैं. मलबे में फंसे लोगों के लिए राहत और बचाव कार्य चलाया जा रहा है.
अग्निशमन दल के कर्मी समेत पुलिस अधिकारी भी मौके पर मौजूद हैं.