अहमदाबाद :गुजरात के वडोदरा स्थित बावामानपुर इलाके में नव निर्मित इमारत के गिरने से तीन मजदूरों की मौत हो गई. इस दुर्घटना में घायल लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं दमकल विभाग रेस्क्यू ऑपरेशन चला रहा है.
तीन मंजिला इमारत गिरी, तीन लोगों की मौत, कई घायल - नव निर्मित इमारत
गुजरात के वडोदरा में सोमवार देर रात एक निर्माणाधीन इमारत के गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई. इस हादसे के बाद अग्निशमन और आपात सेवा विभाग की ओर से मलबा हटाने का अभियान चलाया जा रहा है.
तीन मंजिला इमारत गिरी
पढ़ें: आठ बार प्रदेश का किया प्रतिनिधित्व, आज दिहाड़ी मजदूरी करने को मजबूर
बता दें कि कुछ दिन पहले एक ऐसा ही हादसा महाराष्ट्र के भिवंडी से सामने आया था. भिवंडी में इमारत गिरने से 30 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी. पटेल कंपाउंड की चार दशक पुरानी जिलानी इमारत 21 सितंबर को ढही थी.
Last Updated : Sep 29, 2020, 10:24 AM IST