नवलगढ़ (झुंझुनूं): जिले के नवलगढ़ कस्बे में हाइवे रोड पर एक पिकअप ने तीन महिलाओं के बुरी तरह टक्कर मार दी. इससे सड़क पर जा रही महिलाएं उछल कर दूर जा गिरीं. हादसे में दो महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं एक महिला को गंभीर हालत में सीकर रेफर किया गया है. दोनों मृतका रिश्ते में ननद-भाभी बताई जा रही हैं.
जानकारी के अनुसार बिरोल निवासी प्रेम पत्नी रामवतार जांगिड़, चौढाणी निवासी सुमन पत्नी सीताराम जांगिड़ और सुमन पत्नी राजेन्द्र जांगिड़ बाबा रामदेव के मंदिर से घर आ रही थीं. तभी रास्ते में सुबोध स्कूल के पास सीकर की तरफ से आ रही एक पिकअप ने सामने से तीनों महिलाओं को बुरी तरह टक्कर मार दी.
ये टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि तीनों महिलाएं ऊपर उछल कर रोड से दूर जा गिरीं. टक्कर मारने के बाद पिकअप चालक गाड़ी लेकर भाग गया.