दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कोरोना वायरस : बंगाल निकाय चुनाव पर अनिश्चितता के बादल मंडराए - राज्य निर्वाचन आयोग

राज्य निर्वाचन आयोग ने अभी तक बंगाल में होने वाले विधानसभा चुनावों पर कोई आधिकारिक अधिसूचना या घोषणा नहीं की है. आयोग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा है कि चुनाव को टाल दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग की 16 मार्च को होने वाली सर्वदलीय बैठक में इस संबंध में फैसला लिया जा सकता है.

राज्य निर्वाचन आयोग
राज्य निर्वाचन आयोग

By

Published : Mar 15, 2020, 2:37 PM IST

कोलकाता : पश्चिम बंगाल में आगामी निकाय चुनावों को लेकर अनिश्चितता के बादल मंडरा रहे हैं क्योंकि राजनीतिक दलों और राज्य निर्वाचन आयोग ने कोरोना वायरस के खतरे के मद्देनजर अभी तक यह फैसला नहीं लिया है कि चुनाव निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार कराए जाए या कुछ हफ्तों के लिए टाल दिए जाए.

राज्य निर्वाचन आयोग (एसईसी) ने अभी तक चुनावों पर कोई आधिकारिक अधिसूचना या घोषणा नहीं की है लेकिन आधिकारिक सूत्रों ने दावा किया कि राज्य सरकार 12 और 26 अप्रैल के बीच चुनाव कराना चाहती है.

उन्होंने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग की 16 मार्च को होने वाली सर्वदलीय बैठक में इस संबंध में फैसला लिया जा सकता है.

आयोग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, 'चुनाव अप्रैल-मई में होंगे जिसकी संभावना कम लगती है या फिर इन्हें टाल दिया जाएगा.'

विपक्षी दल भाजपा और माकपा को लगता है कि कोलकाता नगर निगम और 107 नगरपालिकाओं के चुनाव लंबे समय से अटके हुए हैं तथा इस प्रक्रिया में और देरी नहीं होनी चाहिए.

मध्य प्रदेश : भाजपा नेताओं ने राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन, फ्लोर टेस्ट की मांग

पश्चिम बंगाल सरकार ने कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए एहतियाती कदम के तौर पर 16 से 31 मार्च तक सभी शैक्षणिक संस्थानों को बंद करने की शनिवार को घोषणा की.

हालांकि, बोर्ड परीक्षाएं निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार होंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details