दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

भारत-चीन सीमा विवाद पर संयुक्त राष्ट्र महासचिव का आग्रह-अधिकतम संयम बरतें - लद्दाख में हिंसक झड़प

र्वी लद्दाख की गलवान घाटी में सोमवार रात को चीनी और भारतीय सैनिकों के बीच हुई हिंसक झड़प में भारतीय सेना के कुल 20 सैनिक शहीद हो गए. इस घटना से पहले से जारी गतिरोध की स्थिति और गंभीर हो गई है. इसपर संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस ने चिंता जताई व भारत और चीन से 'अधिकतम संयम' बरतने का आग्रह किया.

UN Secretary General on LAC
संयुक्त राष्ट्र महासचिव

By

Published : Jun 17, 2020, 2:30 AM IST

संयुक्त राष्ट्र : संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस ने भारत और चीन के बीच वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर हिंसा और मौत की खबरों पर चिंता जताई और दोनों पक्षों से 'अधिकतम संयम' बरतने का आग्रह किया. गुतारेस के प्रवक्ता ने मंगलवार को यह जानकारी दी.

भारतीय सेना की ओर से जारी एक वक्तव्य के अनुसार पूर्वी लद्दाख घाटी में चीनी सैनिकों के साथ हुई हिंसक झड़प में भारतीय सेना के कुल 20 जवान शहीद हो गए जिसके बाद पहले से जारी गतिरोध की स्थिति और गंभीर हो गई है.

संयुक्त राष्ट्र महासचिव के प्रवक्ता एरी कनेको ने दैनिक प्रेस वार्ता के दौरान इसकी जानकारी दी .

कनेको ने कहा, 'भारत और चीन के बीच वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर हिंसा और मौत की खबरों पर हम चिंता प्रकट करते हैं और दोनों पक्षों से अधिकतम संयम बरतने का आग्रह करते हैं.'

लद्दाख की गलवान घाटी में हिंसक झड़प में भारतीय सैनिकों की शहादत के सवाल पर कनेको ने यह प्रतिक्रिया दी.

पढ़ें-सीमा पर हिंसक झड़प में भारत के 20 जवान शहीद, दुश्मन चीन के भी 43 सैनिक हताहत

ABOUT THE AUTHOR

...view details