भोपाल/पटनाः बिहार चुनाव परिणाम आ चुका है. इस बीच सत्ता पक्ष और विपक्ष में जमकर बयानबाजी भी हो रही है. ताजा बयान एमपी की पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता उमा भारती का आया है. उन्होंने तेजस्वी के बहाने लालू पर तंज कसते हुए कहा है कि तेजस्वी अच्छा लड़का है, लेकिन सत्ता संभालने के लायक नहीं है. वह सीएम बन भी जाता तो लालू ही सत्ता चलाते और फिर से जंगलराज आ जाता.
उमा भारती बोलीं- तेजस्वी यादव संभाल सकते हैं बिहार, लेकिन अभी करना होगा इंतजार
बीजेपी नेता उमा भारती ने कहा कि तेजस्वी यादव सीएम बन भी जाते तो सत्ता का नियंत्रण लालू यादव के हाथ में होता और बिहार में एक बार फिर से जंगलराज आ जाता. तेजस्वी को सत्ता चलाने के लिए और परिपक्व होने की जरूरत है.
तेजस्वी सीएम होते तो सरकार पर होता लालू का नियंत्रण
उमा भारती ने मध्यप्रदेश की कमलनाथ सरकार का उदाहरण देते कहा कि जिस प्रकार कमलनाथ को सीएम बनाकर दिग्विजय सिंह ने सरकार का बंटाधार कर दिया. उसी प्रकार तेजस्वी अभी सरकार चला ही नहीं पाते, सरकार पर लालू प्रसाद यादव का नियंत्रण होता.
फिर से आ जाता जंगलराज
फिर गांव-गांव में लालू के जो लोग थे वह खड़े हो जाते और जंगलराज आ जाता. तेजस्वी सीएम होते तो उनके घर में भी विवाद हो जाता. ऐसे में बिहार का विकास नहीं हो पाता. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव को सत्ता चलाने के लिए और परिपक्व होने की जरूरत है.