चंडीगढ़ : भारतीय जनता पार्टी का दावा है कि उसके पास हरियाणा में 46 विधायकों का समर्थन हासिल है. इसलिए वह सरकार बनाने को लेकर आश्वस्त है. लेकिन एक निर्दलीय विधायक के समर्थन पर बवाल उत्पन्न हो गया है. इस विधायक पर एक लड़की को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप है. विपक्ष के अलावा भाजपा के अंदर भी अब कांडा के नाम पर विरोध बढ़ने लगा है.
पूर्व केन्द्रीय मंत्री उमा भारती ने इस पर हैरानी जताई है. उन्होंने ट्वीट कर पार्टी को इसके प्रति आगाह किया है.
उन्होंने ट्वीट में लिखा है, 'मुझे जानकारी मिली है कि गोपाल कांडा नाम के एक निर्दलीय विधायक का समर्थन भी हमें मिल सकता है. इसी पर मुझे कुछ कहना है.'
उमा भारती द्वारा किया गया ट्वीट अगले ट्वीट में उमा भारती लिखती हैं, 'अगर गोपाल कांडा वही व्यक्ति है जिसकी वजह से एक लड़की ने आत्महत्या की थी तथा उसकी मां ने भी न्याय नहीं मिलने पर आत्महत्या कर ली थी, मामला अभी कोर्ट में विचाराधीन है, तथा यह व्यक्ति जमानत पर बाहर है.'
उमा भारती द्वारा किया गया ट्वीट उन्होंने आगे लिखा, 'गोपाल कांडा बेकसूर है या अपराधी, यह तो कानून साक्ष्यों के आधार पर तय करेगा, किंतु उसका चुनाव जीतना उसे अपराधों से बरी नहीं करता. चुनाव जीतने के बहुत सारे फैक्टर होते हैं.'
उमा भारती द्वारा किया गया ट्वीट उन्होंने पार्टी से अनुरोध किया है कि भाजपा अपने नैतिक आधारों को न भूले. वह लिखती हैं, 'मैं अनुरोध करूंगी कि हम अपने नैतिक अधिष्ठान को न भूलें. हमारे पास तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी जैसी शक्ति मौजूद है, एवं देश क्या पूरे दुनिया की जनता मोदी जी के साथ है तथा मोदी जी ने सतोगुणी ऊर्जा के आधार पर राष्ट्रवाद की शक्ति खड़ी की है.'
उमा भारती द्वारा किया गया ट्वीट उन्होंने कहा कि जैसे भाजपा के कार्यकर्ता साफ-सुथरी छवि के होते हैं वैसे ही लोग हमारे साथ हों.
उमा भारती द्वारा किया गया ट्वीट पढ़ें-हरियाणा : खट्टर बोले, पांच निर्दलीय विधायकों का BJP को समर्थन, बनेगी सरकार
दरसल, 2012 में गोपाल कांडा की एक कंपनी में काम करने वाली एक महिला ने आत्महत्या कर ली थी. इस मामले में वह आरोपी हैं. यह मुकदमा अभी खत्म नहीं हुआ है. कांडा तब मंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा था.