दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

देश में न्यू कोरोना स्ट्रेन के 20 संक्रमित, यूपी में एक बच्ची में मिला संक्रमण - कोरोना वायरस

भारत में कोरोना के नए स्ट्रेन से संक्रमितों की संख्या दिनों दिन बढ़ते जा रही है. वहीं यूनाइटेड किंगडम से भारत वापस आए 20 लोग कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन से संक्रमित पाए गए.

न्यू कोरोना स्ट्रेन
न्यू कोरोना स्ट्रेन

By

Published : Dec 30, 2020, 9:36 AM IST

Updated : Dec 30, 2020, 1:08 PM IST

नई दिल्ली :भारत में कोरोना वायरस का नया स्ट्रेन पहुंच गया है. अब तक यूनाइटेड किंगडम से भारत वापस आए 20 लोग कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन से संक्रमित पाए गए. वहीं देशभर में कई लोगों को म्यूटेशन वाले कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है. सभी को आइसोलेशन में रखा गया है. उनके संपर्क में आए लोगों को भी क्वारंटाइन कर दिया गया है.

यूपी में सामने आया पहला मामला
उत्तर प्रदेश के मेरठ जनपद में कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन का एक केस मिलने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है. माता-पिता के साथ लंदन से मेरठ लौटी बच्ची में इसकी पुष्टि हुई है. हालांकि मां-बाप की रिपोर्ट निगेटिव आई है. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार चार और कोरोना पॉजिटिव मरीजों के सैंपल दिल्ली भेजे गए थे, जिसमें बच्ची के अलावा अन्य सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई है.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि कर्नाटक बेंगलुरु स्थित निमहांस, तेलंगाना के हैदराबाद स्थित सीसीएमबी और पुणे स्थित एनआईवी में जांच के लिए आए नमूनों में वायरस का नया स्वरूप पाया गया.

पढ़ें : न्यू कोरोना स्ट्रेन : भारत में एक दर्जन से ज्यादा केस, पुष्टि होनी बाकी

हालात पर निकटता से नजर रखी जा रही है और सतर्कता बढ़ाने, संक्रमण को रोकने, जांच बढ़ाने और नमूनों को आईएनएसएसीओजी प्रयोगशालाओं में भेजने के लिए राज्यों को नियमित सलाह दी जा रही है.'

Last Updated : Dec 30, 2020, 1:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details