नई दिल्ली :भारत में कोरोना वायरस का नया स्ट्रेन पहुंच गया है. अब तक यूनाइटेड किंगडम से भारत वापस आए 20 लोग कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन से संक्रमित पाए गए. वहीं देशभर में कई लोगों को म्यूटेशन वाले कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है. सभी को आइसोलेशन में रखा गया है. उनके संपर्क में आए लोगों को भी क्वारंटाइन कर दिया गया है.
यूपी में सामने आया पहला मामला
उत्तर प्रदेश के मेरठ जनपद में कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन का एक केस मिलने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है. माता-पिता के साथ लंदन से मेरठ लौटी बच्ची में इसकी पुष्टि हुई है. हालांकि मां-बाप की रिपोर्ट निगेटिव आई है. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार चार और कोरोना पॉजिटिव मरीजों के सैंपल दिल्ली भेजे गए थे, जिसमें बच्ची के अलावा अन्य सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई है.