उज्जैनः 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक महाकालेश्वर मंदिर को स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत जलशक्ति मंत्रालय पेयजल एवं स्वच्छ विभाग भारत सरकार नई दिल्ली ने फेज-2 में फर्स्ट रनर अप स्वच्छ आईकॉनिक स्थान घोषित किया है.
नई दिल्ली के विज्ञान भवन में स्वच्छता महोत्सव कार्यक्रम में महाकालेश्वर मंदिर को सम्मानित किया जाएगा. सम्मान समारोह में महाकालेश्वर प्रबंधक समिति के अध्यक्ष, कलेक्टर शशांक मिश्रा और प्रशासक सुजान सिंह रावत कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे.
महाकालेश्वर मंदिर प्रतिष्ठित स्वच्छ आईकॉनिक स्थानों में शामिल पढ़ें-973 सालों से यहां एक ही रूप में विराजमान हैं विघ्नहर्ता, जानें लोग क्यों कहते हैं 'पांढुर्ना का राजा'
इसके पहले भी पेयजल एवं स्वच्छ विभाग भारत सरकार नई दिल्ली उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर को स्वच्छता आईकॉनिक स्थान घोषित कर चुका है. भगवान महाकाल का मंदिर देश का एक ऐसा मंदिर है, जहां पर हर कोने में स्वच्छता एवं सुंदरता नजर आती है. देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालु यहां की साफ-सफाई देखकर ना केवल प्रसन्न होते हैं, बल्कि व्यवस्थाओं की सराहना भी करते हैं.
पिछले दो सालों से महाकालेश्वर मंदिर प्रबंधक समिति मंदिर की स्वच्छता पर विशेष ध्यान दे रही है. इसके चलते मंदिर में साफ-सफाई के लिए आधुनिक मशीनों का इस्तेमाल किया जा रहा है. यही कारण है कि स्वच्छता के सभी मानको में मंदिर की व्यवस्थाएं खरी उतरी हैं.