दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

यूजीसी ने कहा- तमाम एहतियात के साथ जुलाई में करा सकेंगे परीक्षाएं

कोरोना वायरस को ध्यान में रखते हुए UGC ने सभी विश्वविद्यालयों को वायरस निपटने के लिए एक कोविड सेल गठित करने का सुझाव दिया है. अब सभी विश्वविद्यालयों में कोरोना को लेकर जरूरी सुरक्षा मानक तय की जाएगी.

ETV BHARAT
डिजाइन फोटो

By

Published : Apr 30, 2020, 12:53 PM IST

नई दिल्ली : कोरोना संकट की घड़ी में शैक्षणिक गतिविधियों को किस तरह आगे बढ़ाया जाए इसको लेकर असमंजस में फंसे विश्वविद्यालयों को विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने दिशा निर्देश जारी किए हैं. यूजीसी ने कहा कि अब विश्वविद्यालय जुलाई में परीक्षाएं आयोजित करा सकेंगे.

यूजीसी ने कहा कि सबसे पहले फाइनल सेमेस्टर के छात्रों की परीक्षाएं कराई जाएंगी और उसके बाद अन्य छात्रों की परीक्षाएं होंगी. साथ ही नए शैक्षणिक सत्र की पढ़ाई भी अगस्त से शुरू की जा सकेगी, जबकि विश्वविद्यालय में प्रवेश लेने वाले छात्रों की क्लास सितंबर से शुरू होंगी.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

दो घंटे में परीक्षा कराने के निर्देश

साथ ही यूजीसी ने निर्देश दिया है कि जुलाई में होने वाली परीक्षाओं का समय चीन घंटे से कम करके दो घंटा कर दिया जाए और प्रश्न पत्र भी इसी हिसाब से तैयार कराया जाए. वहीं यूजीसी ने विश्वविद्यालयों को छूट दी है कि वह परीक्षा पैटर्न अपने हिसाब से तैयार कर सकते हैं और ऑनलाइन या ऑफलाइन किसी भी मोड में परीक्षा करा सकते हैं.

ऋषि कपूर के निधन पर प्रधानमंत्री मोदी समेत देशभर की हस्तियों ने जताया शोक

अगस्त से पढ़ाई हो सकती है शुरू

यूजीसी की तरफ से विश्वविद्यालय को निर्देश दिया गया है कि लास्ट सेमेस्टर का रिजल्ट 31 जुलाई और अन्य सेमेस्टर का रिजल्ट 14 अगस्त तक जारी करने का प्रयास किया जाए. सभी विद्यालय की पढ़ाई अगस्त से शुरू की जाए. इसके अलावा यूजीसी ने विश्वविद्यालय को निर्देश दिया है कि शिक्षकों को ऑनलाइन पढ़ाने की ट्रेनिंग दी जाए और सिलेबस का 25 फीसदी भाग ऑनलाइन ही पढ़ाया जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details