मंगलुरु : सरकार द्वारा सभी मंदिरों को भक्तों के लिए खोलने की अनुमति दिए जाने के बावजूद कर्नाटक के उडुपी स्थित प्रसिद्ध श्री कृष्ण मंदिर को आठ जून को नहीं खोला जाएगा. अडामारु मठ के कनिष्ठ महंत प्रयाय स्वामी इशप्रिया तीर्थ ने शनिवार को यह जानकारी दी.
उन्होंने उडुपी में पत्रकारों से कहा कि मठ ने कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में सरकार, स्वास्थ्य विभाग और पुलिस का साथ देने के लिए श्रद्धालुओं को मंदिर में दर्शन की अनुमति नहीं देने का फैसला किया है.
कनिष्ठ महंत ने कहा कि अगले 20-30 दिनों में स्थिति की समीक्षा की जाएगी और उसके बाद मंदिर को श्रद्धालुओं के लिए खोलने को लेकर फैसला लिया जाएगा.
उन्होंने कहा कि मठ और मंदिर में श्रद्धालुओं और कर्मचारियों की स्वास्थ्य की सुरक्षा की जानी चाहिए। हालांकि, मंदिर में अनुष्ठान और पूजा जारी रहेगी.