दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कर्नाटक : पेजावर मठ के विश्वेश तीर्थ स्वामी का निधन, तीन दिन का राजकीय शोक घोषित - विश्वेशा तीर्थ स्वामी का निधन

पेजावर मठ के प्रमुख विश्वेश तीर्थ स्वामीजी का निधन हो गया है. बता दें, वह लंबे समय से बीमार थे और आज सुबह ही उन्हें केएमसी अस्पताल से कृष्णा मठ लाया गया था. कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने स्वामी के निधन पर तीन दिनों का राजकीय शोक घोषित किया है. पढ़ें पूरी खबर...

NAT-HN-Udupi Pejavari Swami shifted to mutt in Condition Critical-29-12-2019-KR-DESK
पेजवार मठ के प्रमुख विश्वेश तीर्थ स्वामीजी का निधन

By

Published : Dec 29, 2019, 9:35 AM IST

Updated : Dec 29, 2019, 3:40 PM IST

बेंगलुरु : पेजावर मठ के प्रमुख विश्वेश तीर्थ स्वामीजी का निधन हो गया है. बता दें कि उन्हें आज ही केएमसी अस्पताल से कृष्णा मठ लाया गया था. कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने मठ जाकर उनके अंतिम दर्शन किये और शोक व्यक्त किया. उन्होंने स्वामी के निधन पर तीन दिनों का राजकीय शोक भी घोषित किया है. बता दें, स्वामी के पार्थिव शरीर को महात्मा गांधी में रखा जाएगा. इसके लिए भक्त उनके शरीर को लेकरबेंगलुरु रवाना हो गए हैं.

पार्थिव शरीर महात्मा गांधी मैदान में रखा जाएगा

उनका पार्थिव शरीर महात्मा गांधी मैदान में रखा जाएगा.

स्वामी जी के अंतिम दर्शन देने पहुंचे भक्तजन

स्वामी के निधन के बाद उनके भक्तजनों का जमावड़ा अंतिम दर्शन के लिए पहुंच रहा है.

पेजावर मठ के विश्वेश तीर्थ स्वामी का निधन

गौरतलब है कि इसके पहले स्वामीजी की हालत के संबंध में केएमसी अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक ने एक स्वास्थ्य बुलेटिन में कहा था कि विश्वेश तीर्थ स्वामीजी की हालत बहुत गंभीर है और उनकी स्थिति बिगड़ती ही जा रही है.

पढ़ें :केरल में पहली बार वृद्धाश्रम में बुजुर्ग जोड़े ने किया विवाह

उन्होंने कहा कि वह अचेत हैं और जीवनरक्षक प्रणाली पर हैं.

गौरतलब है कि 88 वर्षीय स्वामीजी को सांस लेने में कठिनाई की शिकायत के बाद 20 दिसंबर को अस्पताल में भर्ती कराया गया था और तब से वह गहन चिकित्सा कक्ष (आईसीयू) में हैं.

पेजावर मठ के विश्वेश तीर्थ स्वामी का निधन

और आज ही उन्हें केएमसी अस्पताल से कृष्णा मठ लाया गया .

वहीं वरिष्ठ भाजपा नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री उमा भारती स्वामीजी से मिलने कृष्ण मठ पहुंची थी. आपको बता दें उमा भारती स्वामीजी की शिष्या रह चुकीं हैं.

पेजावर मठ के विश्वेश तीर्थ स्वामी से मिलने पहुंची उमा भारती
Last Updated : Dec 29, 2019, 3:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details