नई दिल्ली : प्रोन्नति में आरक्षण मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को लेकर कांग्रेस नेता उदित राज ने बुधवार को जंतर-मंतर पर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने सत्तारूढ़ भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि उसकी पहली प्राथमिकता आरक्षण को कमजोर करना है.
उदित राज ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में कहा कि उत्तराखंड सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में तर्क दिया है कि अनुच्छेद 16(4) और अनुच्छेद 16 (4A) आरक्षण का प्रावधान संवैधानिक नहीं है. साथ ही कहा कि यह भाजपा और आरएसएस की मानसिकता को दर्शाता है.
उन्होंने मोदी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि जब से यह सरकार आई है, तब से निजीकरण, विनिवेश और आउटसोर्सिंग जैसे विभिन्न क्षेत्रों में आरक्षण समाप्त हो चुका है.
कांग्रेस नेता ने यह भी आरोप लगाया कि सुप्रीम कोर्ट में कॉलेजियम प्रणाली असंवैधानिक है. न्यायाधीशों की नियुक्ति न्यायाधीशों द्वारा की जाती है और यह पूरी तरह से एक जातिगत संगठन है और इसमें केवल उच्च जाति लोग ही हैं.