दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

भाजपा सांसद उदित राज कांग्रेस में शामिल - lok sabha elections 2019

भाजपा से टिकट कटने के बाद सांसद उदित राज कांग्रेस में शामिल हो गए. राहुल गांधी ने उदित राज का पार्टी में स्वागत किया और उन्हें पार्टी में शामिल किया.

उदित राज और राहुल गांधी.

By

Published : Apr 24, 2019, 12:05 PM IST

Updated : Apr 24, 2019, 3:38 PM IST

नई दिल्ली: भाजपा से टिकट नहीं मिलने से नाराज उदित राज ने कांग्रेस पार्टी का दामन थाम लिया है. वह कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की मौजूदगी में पार्टी में शामिल हुए.

आपको बता दें, भाजपा ने उत्तर पश्चिमी दिल्ली से उदित राज की जगह हंसराज हंस को उम्मीदवार बनाया है. गौरतलब है कि बुधवार को भाजपा प्रत्याशियों की सूची में नाम न आने के बाद से ही उदित काफी नाराज नजर आ रहे थे.

उदित राज के कांग्रेस पार्टी में शामिल होने के बाद भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन ने उदित पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि जब पार्टी के पास उनसे (उदित) बेहतर लोग है तो पार्टी उन्हें (हंसराज हंस) ही टिकट देगी.

भाजपा प्रवक्ता से हुई बातचीत.

इसके बाद आज नाराज उदित राज ने पार्टी छोड़ने का फैसला ले लिया और कांग्रेस में शामिल हो गए.

लोकसभा चुनाव में टिकट कटने से नाराज सांसद उदित राज के भाजपा छोड़कर कांग्रेस में शामिल होने के कुछ ही घंटों बाद दिल्ली भाजपा के सोशल मीडिया एवं आईटी सेल प्रभारी ने अपनी टीम को निर्देश दिया कि उदित राज को पार्टी के सोशल मीडिया समूहों से हटा दिया जाए.

साथ ही उदित राज की जगह भाजपा ने उत्तर पश्चिमी दिल्ली सीट से पंजाबी गायक हंसराज हंस को उम्मीदवार बनाया है. इससे नाराज उदित राज बुधवार सुबह कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात के बाद कांग्रेस में शामिल हो गए.

दिल्ली भाजपा सोशल मीडिया एवं आईटी सेल के सह-प्रभारी नीलकांत बख्शी ने अपनी टीम को संदेश भेजा, 'जैसा कि आप जानते हैं कि उदित राज कांग्रेस में शामिल हो गए हैं इसलिए कृपया उन्हें और उनके सहयोगियों के मोबाइल नंबरों को अपने समूहों एवं प्रसारण सूची से हटाएं. जिससे कि हमारी सूचनाएं उनसे साझा न हो सकें.'

गौरतलब है कि उदित राज ने बुधवार को ट्वीट किया कि यदि भाजपा ने उन्हें पहले बता दिया होता कि उन्हें टिकट नहीं मिलेगा तो उन्हें इतना दुख नहीं होता.

Last Updated : Apr 24, 2019, 3:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details