मुंबई: महाराष्ट्र में नई सरकार के गठन को लेकर खींचातान जारी है. इधर खबर है कि शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे और एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार के बीच मुलाकात हुई है.
बता दें कि कांग्रेस पार्टी शिवसेना को समर्थन देगी या नहीं, इस पर पार्टी की एक और बैठक शाम चार बजे होगी. इसमें महाराष्ट्र इकाई के वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे. पार्टी की अभी जो बैठक हुई है, उसमें कई नेताओं ने समर्थन देने को सही कदम बताया है. हालांकि, कुछ ऐसे भी नेता थे, जो चाहते हैं कि जल्दीबाजी में कोई फैसला ना हो.