दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

महाराष्ट्र मंथन : उद्धव ठाकरे की विधायकों के साथ हुई बैठक - सरकार

महाराष्ट्र में नई सरकार बनाए जाने की सभी औपचारिकताएं पूरी हो गई हैं. इसी कड़ी में कांग्रेस के साथ मीटिंग के बाद उद्धव ठाकरे ने शिवसेना विधायकों के साथ अपने आवास 'मातोश्री' पर बैठक किया. हालांकि अब सिर्फ इस बात का इंतजार है तीनों पार्टियों की तरफ से सरकार बनाने का अंतिम ऐलान कब करती है. जानें विस्तार से...

उद्धव ठाकरे (फाइल फोटो)

By

Published : Nov 22, 2019, 2:08 PM IST

Updated : Nov 22, 2019, 3:09 PM IST

मुंबई: महाराष्ट्र में सियासी संकट को लेकर आज अंतिम निर्णय आने की उम्मीद है. पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे ने आज मातोश्री में शिवसेना के विधायकों के साथ बैठक की.

खबर के अनुसार शिवसेना के नेता अब्दुल सत्तार ने बताया की बैठक में सरकार निर्माण से जुड़े कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा हुई. सभी विधायकों ने उद्धव ठाकरे को मुख्यमंत्री बनाए जाने की इच्छा व्यक्त की. साथ ही शिवसेना के तमाम एमएलए ने उद्धव को सभी फैसले लेने का अधिकार बैठक में दिया है.

इस भी पढे़ं- शिवसेना, NCP-कांग्रेस कर सकते हैं महाराष्ट्र में सरकार बनाने का ऐलान

बैठक में कांग्रेस के साथ हुई मीटिंग के बारे में उद्धव ठाकरे ने अपने विधायकों को जानकारी दी.

खबर है कि सभी विधायकों को मुंबई स्थित द ललित होटल में ठहरने का प्रबंध किया गया है. सभी विधायक पूर्व सूचना के आधार पर आईडी कार्ड और कपड़े लेकर मुंबई पहुंचे थे.

Last Updated : Nov 22, 2019, 3:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details