दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

फडणवीस ने 'अघाड़ी सरकार' को बताया 'तिपहिया', उद्धव बोले- पर चल तो सही रही है - सत्तारूढ़ महा विकास अघाड़ी

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि उनकी सरकार को कोई तिपहिया ही कहे, मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता है. लेकिन एक बात सही है कि यह चल बहुत अच्छी रही है. उन्होंने राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस पर तंज कसा. पढ़ें विस्तार से खबरें.

etvbharat
उद्धव ठाकरे

By

Published : Jan 13, 2020, 10:23 PM IST

मुंबई : महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने सोमवार को कहा कि उनका त्रिदलीय सत्तारूढ़ गठबंधन राज्य की सरकार सही से चला रहा है.ठाकरे का बयान पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस की उस टिप्पणी के बाद आया है जिसमें उन्होंने सत्तारूढ़ महा विकास अघाड़ी को 'तिपहिया सरकार' कहा था.

भाजपा नेता ने शिवसेना की उसके वैचारिक विरोधी रहे कांग्रेस तथा राकांपा के साथ सरकार की तुलना हाल ही में तिपहिया ऑटो रिक्शा से की थी और इसकी स्थिरता को लेकर संशय जताया था.

ठाकरे ने कहा कि हमारी आलोचना हुई कि हमारी सरकार तिपहिया वाहन की तरह है. कोई बात नहीं. हमारी सरकार तिपहिया वाहन है, लेकिन महत्वपूर्ण बात यह है कि यह सही से चल रही है.

उन्होंने कहा कि वाहन चलाते समय उसका संतुलन महत्वपूर्ण होता है, फिर चाहे दोपहिया वाहन हो या तिपहिया हो. धचके तो चार पहिया वाहन में भी लगते हैं.

मुख्यमंत्री दक्षिण मुंबई के नरीमन प्वाइंट स्थित एनसीपीए में 31वें सड़क सुरक्षा सप्ताह के उद्घाटन समारोह को संबोधित कर रहे थे.

ये भी पढ़ें- शिवसेना उद्धव को सम्मानित करने के लिए 23 जनवरी को कर रही है कार्यक्रम

सड़क सुरक्षा के महत्व को रेखांकित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि इसे केवल एक सप्ताह तक सीमित नहीं रखने के बजाय जीवन भर का मिशन बनाया जाना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details