उधमपुर :पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती की तरफ से तिरंगे झंडे को लेकर दिए गए बयान के विरोध में शहर के युवाओं ने सलाथिया चौक पर प्रदर्शन किया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने कहा कि इस तरह के बयान को किसी कीमत पर भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. महबूबा मुफ्ती एक बार फिर से हालात को खराब करने का प्रयास कर रही हैं.
इसके अलवा प्रदर्शनकारियों ने महबूबा मुफ्ती के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग भी की. प्रदर्शनकारियों ने दोपहर दो बजे हाथों में तिरंगे लेकर महबूबा मुफ्ती के खिलाफ नारेबाजी की. प्रदर्शन के दौरान गगन शर्मा व अन्य युवाओं ने कहा कि अनुच्छेद 370 हटने के बाद से ही महबूबा मुफ्ती लगातार इस तरह की बयानबाजी कर रही हैं.
उन्होंने कहा कि अनुच्छेद 370 हटने के बाद नई व्यवस्था को पूरे प्रदेश ने अपना लिया है और इसको लेकर अब कोई विवाद नहीं है. मगर महबूबा मुफ्ती जैसे नेता लगातार गलत बयानबाजी कर जनता को गुमराह करने का प्रयास कर रहे हैं, जिसे किसी कीमत पर सहन नहीं किया जाएगा.